Slider

जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर एयर स्ट्राइक, देश में जश्न

[TODAY छत्तीसगढ़] / भारतीय वायु सेना द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी अड्डे को तबाह किए जाने पर मंगलवार को दिनभर देशभर में जश्न का माहौल रहा। लोगों ने पटाखे चलाए, मिठाई बांटी, तिरंगा रैली निकालकर खुशी मनाई। सभी लोग एक उड़ी फिल्म के उस डायलॉग को दोहरा रहे थे कि ये नया भारत है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी। इतना ही नहीं हरियाणा, महाराष्ट्र और छत्तीशगढ़ राज्यों की विधानसभा में भी इस पर खुशी जताते हुए वायु सेना की सराहना की।
जम्मू के कठुआ, ऊधमपुर, राजौरी समेत राज्य के दूसरे जिलों में भी लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की। एयर स्ट्राइक की सूचना मिलते ही लोग घरों से तिरंगा लेकर निकल पड़े। लोगों नेएक दूसरे को बधाई दी।वहीं, पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा की ओर से पूरे राज्य में एक दीप, शहीदों के नाम का आयोजन किया गया।
देवभूमि में एक साथ मनी होली और दीपावली : पुलवामा हमले के बाद से गम और गुस्से में उबल रहे दून समेत पूरा उत्तराखंड मंगलवार को जश्न में डूब गया।
राज्य भर में बच्चे, बूढ़े और जवानों के साथ ही महिलाओं का जोश चरम पर पहुंच गया। होली और दीपावली एक साथ मनाई गई। वहीं, हिमाचल में भी गम के बाद खुशी से लोगों की आंखें नम थीं। छत्तीशगढ़ में भी इस खबर को सुनने के बाद लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी जश्न का माहौल देखने को मिला। नेता, मंत्री से लेकर आमजन और स्कूली छात्रों से लेकर दुकानदार तक एक दूसरे का मुंह मीठा कराते नजर आए। 
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com