[TODAY छत्तीसगढ़] / पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना और आमजनमानस के बीच मे पुलिस की छबि को सुधारना बेहद जरूरी है। पुलिस का खौफ अपराधियों के मन में होना चाहिए, आम जनता हमेशा पुलिस को अपना मित्र समझें। कुछ इस तरह की पुलिसिंग हो ऐसे प्रयास किये जाने की बात बिलासपुर जिले के नए कप्तान अभिषेक मीणा ने आज कही। बतौर पुलिस अधीक्षक उन्होंने कल जिले की कमान संभाली, आज पत्रकारों से मुखातिब होकर उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के जरिये जनमानस के मन में पुलिस की छबि को बेहतर बनाने की दिशा में काम किये जाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक आरिफ एच. शेख ने महिलाओं को ध्यान में रखकर काफी बेहतर काम किया है जिसके लिए उनको हाल ही में अवार्ड भी मिला । वहीँ दूसरी ओर जिले में महिलाओं से जुड़े अपराध भी बढ़े है, इस बात को उन्होंने बड़ी ही सहजता से कहा। प्रेस के माध्यम से उन्होंने जिले के आवाम को भरोसा दिलाया है की पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और बेहतर काम करेगी। इसके साथ ही जिले में ऐसा वातारण बनाएंगे जिससे महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस करें।
उन्होंने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी चिंता जाहिर की, उन्होंने कहा कि जिस शहर में ट्रैफिक सिस्टम खराब होती है, उसे मैं बीमार शहर मानता हूँ । बिलासपुर शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने की दिशा में काम होगा। उन्होंने इस दौरान साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को लेकर उठे एक सवाल के जवाब में कहा कि साइबर सेल को और मजबूत किया जाएगा। रक्षा टीम को फिर से सक्रिय किया जाएगा। उन्होंने कहा बिलासपुर और जिले की जनता को एक माह के भीतर पुलिसिंग की बदली कार्यशैली का असर देखने को मिलेगा। नशे के कारोबार में सप्लाई पॉइंट पर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही नशा मुक्ति का अभियान भी चलाया जाएगा। पुलिस कर्मियों की छुट्टी के विषय मे उन्होंने कहा सरकार का जो निर्देश होगा उसे लागू किया जाएगा।
