[TODAY छत्तीसगढ़] / देश की राजधानी नई दिल्ली के अंश पी और बीस वर्षीय मनदीप मोटरसाइकिल पर भारत भ्रमण के लिए निकले हैं, भारत भ्रमण की यात्रा पर निकले दोनों युवा गुरुवार को अमरकंटक के रस्ते बिलासपुर पहुंचें। बिलासपुर से कोलकाता होते हुए अंडमान की तरफ बढ़ने से पहले अंश और मनदीप ने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से रु-ब-रु हुए। मोटरसाइकिल राइडिंग का जूनून रखने वाले अंश ने बताया की इस यात्रा में शौक को सामाजिक सरोकार से जुड़े मामले का सन्देश देते हुए वे आगे बढ़ते जा रहें हैं। 50 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके अंश का मानना है की हर इंसान में किसी ना किसी चीज का शौक होता है, उस शौक को अगर सामाजिक गतिविधियों से जोड़ दिया जाये तो शौक के साथ-साथ हम सामाजिक कर्तव्यों को भी पूरा कर सकते हैं।
उन्होने अपनी भारत यात्रा के दौरान बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा के अलावा सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा जैसे कई अहम् मुद्दों को जनता बीच पहुंचकर बताते हैं। उन्होंने कहा की भारत भूमि के हर राज्य की परिस्थितियां भले ही अलग हों लेकिन राइड के दौरान उन्हें सभी जगह लोगों का स्नेह मिला है। कुछ दिक्क्तों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया की वे शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं और साथ में राइडिंग का शौक रखने वाला मनदीप अभी पढाई कर रहा है।
उन्होने अपनी भारत यात्रा के दौरान बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा के अलावा सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा जैसे कई अहम् मुद्दों को जनता बीच पहुंचकर बताते हैं। उन्होंने कहा की भारत भूमि के हर राज्य की परिस्थितियां भले ही अलग हों लेकिन राइड के दौरान उन्हें सभी जगह लोगों का स्नेह मिला है। कुछ दिक्क्तों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया की वे शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं और साथ में राइडिंग का शौक रखने वाला मनदीप अभी पढाई कर रहा है।
