राजधानी रायपुर की नई पुलिस कप्तान नीतू कमल सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली की पुरानी बस्ती थाने में लम्बे समय से पदस्थ कई पुलिस कर्मी जुआरी-सट्टेबाजों को पनाह देते हैं। बदले में उन सटोरियों, जुआरियों से मोटी रकम वसूल की जाती है। शिकायत और सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान ने गोपनीय तरीके से पतासाजी करवाई। शिकायत और सूचना में लगाए गए सभी आरोप जब सही पाए गए तो आज उन सात पुलिस कर्मियों पर कप्तान ने नज़रे टेढ़ी कर दी। तत्काल प्रभाव से वसुलीबाज पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किये गए पुलिसकर्मियों में दीपक आडिल, राजेश ज्योति, भगवान सलाम, लेखा अग्रवाल, पुरुषोत्तम द्विवेदी , रामचरण कुमार और विजय बोरकर शामिल हैं।
7 पुलिस कर्मी निलंबित, सटोरियों को देते थे संरक्षण
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
रविवार, जनवरी 06, 2019
TCG
News
रविवार, जनवरी 06, 2019
