[TODAY छत्तीसगढ़] / छत्तीसगढ़ सरकार शुक्रवार को एक आदेश जारी कर राज्य की सभी शासकीय स्कूलों की शाला प्रबंधन एवं विकास समितियों को भंग कर दिया है। मिले दिशा निर्देश के बाद आज मंत्रालय से स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। दरअसल पिछली सरकार ने प्रदेश के शासकीय माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में शाला प्रबंधन एवं विकास समितियों का गठन किया था, जिसमें सदस्यों का मनोनयन किया जाता था, जिसे आज तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है।
शाला प्रबंध एवं विकास समितियों का गठन विद्यालय की देखरेख, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, बच्चों में उत्तरोत्तर विकास और शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर किया गया था। जिसमें मनोनीत सदस्य स्कूल की देखरेख के साथ स्कूल की गतिविधियों पर नजर रखते थे। हालांकि जानकार ये बताते हैं की इन समितियों और शाला प्रबंधन के कोई सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिले।
