[TODAY छत्तीसगढ़] / राज्य सरकार ने महाधिवक्ता की नियुक्ति के बाद अब चार अतिरिक्त महाधिवक्ता की नियुक्ति कर दी है। कुछ दिनों पहले ही राज्य सरकार ने कनक तिवारी को राज्य का महाधिवक्ता बनाया है। भूपेश सरकार ने महाधिवक्ता की नियुक्ति के बाद अब चार एडिशनल एजी की भी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। जिन्हें हाई कोर्ट का एडिशनल AG बनाया गया है उनके नाम इस प्रकार है। सतीश वर्मा, आलोक बख्सी, शैलेन्द्र दुबे, फौजिया मिर्जा को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है।
सतीश, आलोक, शैलेन्द्र और फौजिया मिर्जा अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
मंगलवार, जनवरी 01, 2019
TCG
News
मंगलवार, जनवरी 01, 2019
