[TODAY छत्तीसगढ़] / आज से विधानसभा का सत्र शुरू हुआ, ऐसे में आज सुबह तक भाजपा [विपक्ष] अपने नेता का नाम घोषित नहीं कर पाई थी जिसे लेकर सत्ता पक्ष ने जमकर चुटकियां भी लीं। आखिरकार कुछ देर पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए भाजपा ने अपना नेता धरमलाल कौशिक को चुन लिया। आज सुबह से भाजपा कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर बैठक हुई जिसमें रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, ननकीराम कँवर, नारायण चंदेल समेत कई दावेदार थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा विधानसभा से इस बार चुनाव जीतकर सदन पहुंचें हैं, पिछ्ला विधानसभा चुनाव भी उन्ही के नेतृत्व में भाजपा लड़ी। काफी कयासों और अटकलों के बीच शुक्रवार को पार्टी विधायकों ने कौशिक को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया |
आपको बता दें की आज दिल्ली से आये पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने पार्टी कार्यालय में विधायकों की बैठक में कौशिक के नाम की घोषणा की | पर्यवेक्षकों ने सभी विधायकों से वन टू वन चर्चा की, विधायक दल की बैठक में डॉ रमन सिंह, अजय चंद्राकर, ननकीराम कंवर, बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा समेत सभी विधायक मौजूद रहे। | बैठक शुरू होते ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपना नाम नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में ना होने की बात कहकर चर्चा पर विराम लगा दिया। पूर्व मुख्यमंत्री के बाद राज्य विधानसभा में बतौर नेता प्रतिपक्ष बृजमोहन अग्रवाल और ननकीराम कँवर को मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा था।
