Slider

मीसा बंदियों की पेंशन तत्काल बंद की जाये - आहूजा

[TODAY छत्तीसगढ़] / बिलासपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता और आम आदमी पार्टी के नेता डॉ शैलेश आहूजा ने मीसा बंदियों को दी जा रही पेंशन तत्काल बंद करने की मांग की है।  उन्होंने इसे जनता की मेहनत के टैक्स के पैसे की खुली लूट कहा है। उन्होंने कहा की देश-प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता के पैसों को अपने हित और जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चला रखीं है । उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द मीसाबंदियों को दी जा रही पेंशन बंद की जाये। 
वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेश आहूजा ने कहा कि देश में लाखो लोगो को कई सालों तक जेल में रखकर न्यायालयों से बाइज़्ज़त बरी किया जाता रहा है लेकिन उन बंदियों के हर्जाने के लिये या झूठा केस बनाने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ कोई कारवाई का पारदर्शी कानून आज तक किसी सरकार ने नहीं बनाया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया की वे अपनी पार्टी के लोगो को फ़ायदा देने के लिए मीसा में जेल गए लोगों को पेंशन दे रहें हैं जिसके लिए भाजपा सरकार ने विधिवत कानून बना दिया है।  उन्होंने कहा देश-प्रदेश की जनता ने अब भाजपाइयों की सरकार को नकारना शुरू कर दिया है। मीसा के समय जेल गए नेताओ को पेंशन देना एक राजनीतिक निर्णय है जो जनता की मेहनत के टैक्स के पैसे का दुरूपयोग है। आप नेता शैलेश आहूजा ने कहा है कि अगर सरकार इस संबंध में शीघ्र निर्णय नहीं लेगी तो वो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com