[TODAY छत्तीसगढ़] / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमों अजीत जोगी ने मतगणना के शुरूआती रुझान के बाद स्पष्ट कर दिया है की उनकी पार्टी अब राज्य में तीसरी शक्ति के रूप में काम करेगी, मतगणना जारी है छत्तीसगढ़ में बसपा गठबंधन वाली जोगी की पार्टी को पांच से 7 सीटें मिलती दिखाई दे रहीं हैं। इस बीच अजीत जोगी ने प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में आ रहे नतीजों के रुझान को देखते हुए साफ़ कहा हैं उम्मीद के विपरीत रुझान दिखाई दे रहा है, उनकी पार्टी से कांग्रेस की बजाय भाजपा को ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने TODAY छत्तीसगढ़ से कुछ देर पहले फोन पर हुई बातचीत में साफ़ कहा है की छत्तीसगढ़ में भाजपा बैठ गई है, जोगी कांग्रेस पर जनता का भरोसा नहीं दिखा के सवाल पर जोगी बोले उनकी पार्टी दो महीने पुरानी है, चुनाव चिन्ह भी उनकी पार्टी को मतदान से कुछ दिन पहले ही मिला जिसकी वजह से वो बस्तर समेत राज्य के दूसरे इलाकों तक प्रचार-प्रसार नहीं कर पाए।
एक सवाल के जवाब में जोगी बोले प्रदेश में अधिकाँश मतदाता [ग्रामीण इलाकों] मतदान करने तक उन्हें कांग्रेस पार्टी का ही सदस्य मानते रहे। उन्होंने ने प्रत्यक्ष रूप से कहा कांग्रेस के पक्ष में अधिक मतदान के पीछे लोगों का भ्रम था की जोगी अब भी कांग्रेस में हैं। इधर अजीत जोगी की बसपा गठबंधन वाली पार्टी के चुनावी मैदान में होने से एक तरफ सत्तारूढ़ दल को इस बात की उम्मीद थी की इस बार उनकी सत्ता में वापसी के लिए तीसरा मोर्चा सहायक होगा जबकि रुझान बिलकुल उलट दिखाई दे रहें हैं।
छत्तीसगढ़ में 60 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाकर स्पस्ट बहुमत की तरफ अग्रसर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने एक बार फिर कहा है की जनता इस बार बदलाव के मूड में थी जिसके परिणाम सामने हैं। कांग्रेस सत्ता सँभालते ही प्राथमिकता के तौर पर किसानों से से किये वायदे को पूरा करेगी। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. सामने आए रुझानों के मुताबिक कांग्रेस, भाजपा को एक तरफा टक्कर दे रही है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा का यह चौथा चुनाव है. इससे पहले तीन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल कर पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है. वहीं कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान कराया गया था. जिसमें राज्य के 76.60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

