[TODAY छत्तीसगढ़] / छत्तीसगढ़ में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। बदलते मौसम के साथ छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन हो रहा है। राज्य में पिछले 15 साल से वनवास काट रही कांग्रेस को जनता ने बार दिल खोलकर मौक़ा दिया है। बिलासपुर में कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में चल रही है मतगणना, मतगणना स्थल के बाहर की एक झलक, जनादेश को जानने मौके पर जुटा आवाम।
मुरझा गया 'कमल'
सत्यप्रकाश पांडेय
todaychhattisgarh
News
मंगलवार, दिसंबर 11, 2018
[TODAY छत्तीसगढ़] / छत्तीसगढ़ में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। बदलते मौसम के साथ छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन हो रहा है। राज्य में पिछले 15 साल से वनवास काट रही कांग्रेस को जनता ने बार दिल खोलकर मौक़ा दिया है। बिलासपुर में कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में चल रही है मतगणना, मतगणना स्थल के बाहर की एक झलक, जनादेश को जानने मौके पर जुटा आवाम।
