[TODAY छत्तीसगढ़] / पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस बहुमत की ओर है. कांग्रेस 58 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. जबकि भाजपा सिर्फ 24 सीटों पर दिख रही है. यानी अगर रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं, तो रमन सिंह की 15 साल की सत्ता अब खत्म हो सकती है.
राज्य में 'चावल वाले बाबा' के नाम से मशहूर रमन सिंह का चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का सपना टूट सकता है. इतना ही नहीं रमन सिंह को अपनी सीट राजनंदगांव में भी कांटे की टक्कर मिल रही है. इस सीट से कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार करुणा शुक्ला उन्हें कांटे की टक्कर दे रही हैं. करुणा शुक्ला, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भांजी हैं. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं और रुझानों से साफ दिख रहा है कि राज्य में एंटी इन्केंबसी का असर है. सिर्फ रमन सिंह ही नहीं बल्कि उनकी सरकार के कई मंत्री रुझानों में पीछे चल रहे हैं. गौरतलब है कि करुणा शुक्ला के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रचार किया था.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.
2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं. 2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

