Slider

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं- 
1911: भारतीय सिनेमा के महान अभिनेताओं में शुमार दिलीप कुमार का जन्‍म हुआ था.
1911 : मिस्र के उपन्यासकार नाकिब महफूज का जन्म. वह साहित्य का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले पहले अरबी लेखक थे .
1921 : महाकवि भरतियार के नाम से विख्यात तमिल कवि सुब्रह्मण्य भारती का जन्म. उन्हें बंकिम चंद्र की अमर रचना वन्देमातरम बहुत प्रिय थी और उन्होंने इसका उसी लय में तमिल में पद्यानुवाद किया था.1935: देश के वर्तमान राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्‍म हुआ था. 
1922 : हिंदी सिनेमा के हरदिल अजीज अभिनेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य दिलीप कुमार का जन्म. उनका वास्तविक नाम 'मोहम्मद युसुफ़ ख़ान' है.
1931 :  रजनीश, जो अपने अनुयाइयों में आचार्य रजनीश और ओशो के नाम से प्रसिद्ध थे, का जन्म. हालांकि उनका वास्तविक नाम चंद्र मोहन जैन था.
1935 : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्म.
1936 : अमेरिका की एक तलाकशुदा महिला से विवाह की इच्छा पूरी नहीं होने पर ब्रिटेन के एडवर्ड अष्टम ने स्वेच्छा से तख्तो ताज छोड़ दिया.
1969: शतरंज के बादशाह विश्‍वनाथ आनंद का जन्‍म हुआ था.
1941: जर्मनी और इटली ने अमेरिका के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी. पहले इटली के शासक बेनिटो मुसोलिनी और फिर जर्मनी के तानाशाह अडोल्फ हिटलर ने ये घोषणा की.
1946 : बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण और पोषण के लिए संयुक्त राष्ट्र के अंतर्गत यूनीसेफ की स्थापना.
1969 : शतरंज के महारथी विश्वनाथन आनंद का जन्म. उन्होंने 2000, 2007, 2008, 2010 और 2012 में शतरंज की विश्व चैंपियनशिप जीती.
1978 : न्यूयार्क के जान एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर स्थित जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा की एयर कार्गो इमारत से करीब 60 लाख डालर की नकदी और जेवरात की चोरी.
1994: रूस के त्तकालीन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने चेचेन विद्रोहियों पर हमला बोलते हुए उनके इलाके में सेना भेज दी.
2011: पंडित रविशंकर का निधन आज ही के दिन हुआ था. 
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com