Slider

अब टीवी देखना पड़ेगा महंगा

[TODAY छत्तीसगढ़] / ये खबर केबल कनेक्शन के जरिये मनोरंजन का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं के लिए बुरी हो सकती है क्यूंकि नए साल से केबल मनोरंजन महंगा होने वाला है। टीवी चैनलों में चल रहे विज्ञापनों से दर्शकों को बताया जा रहा है कि उनके पसंद के चैनलों के पैसे ही उन्हें देने हैं। उन्हें जो चैनल पसंद वही चैनल वो चुन सकेंगे। सुनने में यह बात बहुत सही और फायदे की लग रही है लेकिन दर्शकों और केबल ऑपरेटरों को इससे नुकसान और चैनलों को फायदा होगा। 
अभी दर्शकों को 200 से 250 रूपए में सभी उपलब्ध चैनल देखने मिल रहा है।इन्हीं पूरे चैनलों को विकल्प के रूप में लेने में केबल ग्राहकों को करीब 500 रूपए खर्च करने होंगे। मतलब चुनने के विकल्प के नाम पर केबल के लिए किया जाने वाला खर्च अब बढऩे वाला है। अपने पसंद के चैनलों के चुनाव से पहले दर्शकों को 100 चैनल 130 रूपए में देखना ही होगा।यह कामन पैकेज होगा जिसे हर केबल ग्राहक को लेना होगा। इन 100 चैनलों में 25 से 30 दूरदर्शन के चैनल होंगे बाकी फ्री टू एयर वाले चैनल होंगे। 

जिन ग्राहकों ने इन 100 चैनलों वाले विकल्प से मनोरंजन पूरा कर लिया। उनके लिए यह फायदे का सौदा होगा क्योंकि उन्हें अतिरिक्त चैनल चुनने और उनके पैसे देने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन जिन्हें पे चेनल देखना है उन्हें हर चेैनल के लिए अलग से हर महीने भुगतान करना होगा। अलग-अलग वर्ग के चैनलों के लिए 50 पैसे से लेकर 30 रूपए तक देने होंगे।
अलग-अलग गु्रप वाले चैनलों के एक से ज्यादा चैनल भी हैं। गु्रप चुनने से एक से ज्यादा चैनल भी मिल सकेंगे। न्यूज़ चैनलों का भी गु्रप बनाया गया है। एचडी क्वालिटी चैनलों के लिए 25 से 30 रूपए महीने देने होंगे। सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टार, जी और सोनी के चैनलों के लिए हर महीने 19-19 रूपए देने होंगे। इन्हीं के एचडी प्रसारण के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। बच्चों के डिज्नी चैनल, हंगामा टीवी, डिज्नी एक्सडी और डिज्नी जुनियर के लिए 12 रूपए महीने देने होंगे। इसी में डिज्नी इंटरनेशनल एचडी के लिए 15 रूपए देने होंगे। 
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com