O जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतो में धीरे-धीरे कटौती ऊंट के मुंह में जीरे के समान है जो मात्र भाजपा सरकार द्वारा वोट प्राप्ति के लिए प्रलोभन को दर्शाता है। पांच राज्यो में हो रहे चुनाव में सत्ता प्राप्ति के लिए भाजपा का यह प्रयास व्यावसायिक मानसिकता का परिचायक है जिसे भविष्य में स्वार्थ सिद्धि को ध्यान में रखकर तेलो की कीमत आंशिक रूप से घटायी जा रही है।
O राज्य के लोरमी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का नाम सामने आते ही बगावत का सुर तेज हो गया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए विधानसभा वार उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें लोरमी विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से शत्रुहन लाल चंद्राकर को टिकट दी गई है। इससे नाराज स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है।
O राज्य के लोरमी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का नाम सामने आते ही बगावत का सुर तेज हो गया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए विधानसभा वार उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें लोरमी विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से शत्रुहन लाल चंद्राकर को टिकट दी गई है। इससे नाराज स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है।
O जांजगीर-चांपा जिला निर्वाचन कार्यालय में जैजैपुर विधानसभा सीट के लिए जिला पंचायत सदस्य टेकचंद चन्द्रा ने 10 हजार के सिक्के देकर नामांकन फार्म खरीदा। बताया जा रहा है की वे विधानसभा क्षेत्र के लोगों से सहयोग बतौर मिले एक-एक रुपए को लेकर नामांकन फार्म खरीदने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे ।
O बेलतरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने रजनीश सिंह को मैदान में उतारा है। रजनीश सिंह का नाम सामने आते ही बेलतरा से भी विरोध के स्वर उठाने लगे हैं। भाजपा के युवा नेता सुशांत शुक्ला के समर्थन में सैकड़ों युवा सामने आये हैं। शुक्ला का समर्थन कर रहे युवाओं का मानना है की वे स्वतंत्र उम्मीद्वार के रूप में बेलतरा से चुनाव लड़ें।
O बिलासपुर जिले की कोटा विधानसभा सीट से शैलेष पांडेय के नाम पर एक राय बनती नहीं दिखाई पड़ती। कोटा से दावेदारी करने वाले नेता और पार्टी के कार्यकर्ता इस बार स्थानीय चेहरे की मांग पर अड़े हुए हैं ऐसे में बाहरी प्रत्याशी देने से कांग्रेस का अभेद गढ़ ढहने की सम्भावना बनती जा रही है।
O अनुविभागीय दण्डाधिकारी बालोद हरेश मण्डावी ने आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के संबंध में राजेन्द्र राय निवासी गुण्डरदेही, जिला बालोद को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि उड़नदस्ता दल क्रमांक 02 के दल प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके निरीक्षण के दौरान 26 अक्टूबर को ग्राम झलमला (घोटिया चौक) में वाहन क्रमांक सी.जी.04 एल.जे. 1525 वाहन का प्रकार जीप्सी में अनाधिकृत रूप से एवं बिना किसी पूर्वानुमति से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के चार झंडे लगाते हुए प्रचार किया जा रहा था।
O बिलासपुर जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित मंथन सभा कक्ष में रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानंद, व्यय पर्यवेक्षक वाचस्पति त्रिपाठी और निशांत समैय्या ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, स्थैतिक निगरानी दल और उड़नदस्ता दल की संयुक्त बैठक ली। बैठक में निर्वाचन कार्य में लगे सभी दलों को पर्यवेक्षकों ने नियमों सें अवगत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानंद ने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल और उड़नदस्ता दल को बूथ अवेयरनेस ग्रुप की भी जानकारी होनी चाहिये। सभी लोग ट्रेनिंग लेते समय हर एक बारीकी से अवगत हो जाएं। जितना गंभीरता से ट्रेनिंग लेंगे, निर्वाचन प्रक्रिया उतनी ही आसान रहेगी।
O टिकट वितरण पर अपनी उपेक्षा से नाराज चल रहे भारतीय जनता पार्टी कोरिया के नेता लखन लाल श्रीवास्तव ने अपने समर्थकों के साथ आज प्रेस कांफ्रेंस कर निर्दलीय चुनाव लडने का ऐलान किया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदयस्ता से इस्तीफा दे दिया है।
O अनुविभागीय दण्डाधिकारी बालोद हरेश मण्डावी ने आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के संबंध में राजेन्द्र राय निवासी गुण्डरदेही, जिला बालोद को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि उड़नदस्ता दल क्रमांक 02 के दल प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि उनके निरीक्षण के दौरान 26 अक्टूबर को ग्राम झलमला (घोटिया चौक) में वाहन क्रमांक सी.जी.04 एल.जे. 1525 वाहन का प्रकार जीप्सी में अनाधिकृत रूप से एवं बिना किसी पूर्वानुमति से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के चार झंडे लगाते हुए प्रचार किया जा रहा था।
O बिलासपुर जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित मंथन सभा कक्ष में रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानंद, व्यय पर्यवेक्षक वाचस्पति त्रिपाठी और निशांत समैय्या ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, स्थैतिक निगरानी दल और उड़नदस्ता दल की संयुक्त बैठक ली। बैठक में निर्वाचन कार्य में लगे सभी दलों को पर्यवेक्षकों ने नियमों सें अवगत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानंद ने कहा कि स्थैतिक निगरानी दल और उड़नदस्ता दल को बूथ अवेयरनेस ग्रुप की भी जानकारी होनी चाहिये। सभी लोग ट्रेनिंग लेते समय हर एक बारीकी से अवगत हो जाएं। जितना गंभीरता से ट्रेनिंग लेंगे, निर्वाचन प्रक्रिया उतनी ही आसान रहेगी।
O टिकट वितरण पर अपनी उपेक्षा से नाराज चल रहे भारतीय जनता पार्टी कोरिया के नेता लखन लाल श्रीवास्तव ने अपने समर्थकों के साथ आज प्रेस कांफ्रेंस कर निर्दलीय चुनाव लडने का ऐलान किया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदयस्ता से इस्तीफा दे दिया है।
[TODAY छत्तीसगढ़ ] / कल नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए चार जवानों को आज सुबह माना कैम्प चौथी बटालियन में श्रद्धांजलि दी गई। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने राज्य गृह सचिव, नक्सल डीजी डीएम अवस्थी, डीआईजी पी सुंदरराज सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। जाबांज जवानों को अंतिम विदाई देते वक्त कइयों आँखे नम हो गईं। माना कैम्प में शहीदों को गार्ड ऑफ़ आनर दिया गया, उसके बाद जवानों का शव उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया।
शनिवार की शाम बीजापुर में सीआरपीएफ कैम्प के समीप नक्सलियों ने चार बड़े धमाके किये जिसमें चार जवान शहीदों हो गये थे। जबकि दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हैँ। सभी जवान सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन के है। शहीद जवानों में एक एएसआई, दो आरक्षक और एक हेड कास्टेबल शामिल है। शहीद हुए जवानों में जीडी मीर मैथूर रहमान (एएसआई) पश्चिम बंगाल , डीएम बेहरा ( हेड कांस्टेबल) उड़ीसा, सीएच प्रवीण ( कांस्टेबल) आंध्र प्रदेश , जी श्रीनू कुमार (कांस्टेबल) आंध्र प्रदेश शामिल हैं, वहीं बाबू राव सिद्धेश्वर ( हेड कांस्टेबल) महाराष्ट्र और परमार हार्दिक सुरेश कुमार (कांस्टेबल) गुजरात घायल हुए हैं जिनका रायपुर में इलाज चल रहा है।
[TODAY छत्तीसगढ़ ] / शनिवार को बिलासपुर दक्षिण मंडल के सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी एवं मंत्री अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में वार्ड न 22 आज़ाद नगर वार्ड की 20 महिलाओ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी को अमर अग्रवाल ने बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर उनका पार्टी में अभिनन्दन किया । सभी महिलाओ ने वार्ड 22 से पार्टी को बड़ी जीत दिलाने का आश्वासन दिया है । इसके अलावा वार्ड 23 से युवा मोर्चा के विकाश अग्रवाल,अमित तिवारी के नेतृत्व में 15 मुस्लिम युवाओ ने भाजपा की शपथ ली है । पार्टी में शामिल महिला, पुरुषों को युवा मोर्चा के अमित तिवारी और राजेश मिश्रा के नेतृत्व में मंत्री अमर ने सदस्यता दिलाई !
0 आज 28 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ1886 - अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड ने दोस्ती के प्रतीक के तौर पर फ्रांस से उपहार में मिली ‘स्टैच्यु ऑफ लिबर्टी’ का औपचारिक अनावरण किया।
1891 - जापान में भूकंप से 7300 लोगों की मौत।
1918 - आस्ट्रिया और हंगरी के अलग होने के बाद चेकोस्लोवाकिया स्वतंत्र हुआ।
1954 - अर्नेस्ट हेमिंग्वे को साहित्य का नोबल पुरस्कार मिला।
1955 - मिस्त्र और सऊदी अरब ने रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए।
1998 - इंटरपोल की 67वीं आमसभा अत्याधुनिक तकनीक आतंकवाद और अन्य आधुनिक संगठित अपराधों से निपटने की एक नयी रणनीति के साथ समाप्त।
2001 - जर्मनी के चांसलर गेरहार्ड श्रोडर भारत की यात्रा पर आये, जापान के प्रधानमंत्री जुनीशिरो कोअजुमी के विशेष दूत योसितो मोरी भारत दौरे पर आये।
2004 - बीजिंग में 4000 वर्ष पुराने मकबरों का पता लगा। परमाणु मसले पर ईराक के साथ यूरोपीय संघ की वार्ता विफल।
2009 - पाकिस्तान के पेशावर में बम धमाके से 117 मरे, 213 घायल।
2012 - सीरिया में संघर्ष विराम का उल्लंघन, 128 लोग मारे गये।
जर्मनी के सेबेस्टियन वेटेल ने वर्ष 2012 का फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री खिताब जीता।
0 आज जन्में व्यक्ति
1883 - मौरिस गार्नियर हैलेट - भारत सरकार में गृह सचिव रहे।
1955 - बिल गेट्स - माइक्राेसाफ्ट के संस्थापक वाशिंगटन।
1963 - उर्जित पटेल - भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर।
1930 - अंजान - भारतीय हिन्दी फ़िल्मों के मशहूर गीतकार तथा अपने समय के ख्याति प्राप्त शायर।
1871 - अतुल प्रसाद सेन - प्रसिद्ध विधिवेत्ता, शिक्षा प्रेमी, रचनाकार तथा बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध कवि और संगीतकार थे।
1867 - सिस्टर निवेदिता - विवेकानन्द की सहयोगी तथा शिक्षिका तथा समाज सेविका।
0 आज जिनका निधन हुआ
1900 - मैक्स मूलर - प्रसिद्ध जर्मन संस्कृतवेत्ता, प्राच्य विद्या विशारद, लेखक तथा भाषाशास्त्री था।
2011 - श्रीलाल शुक्ल - व्यंग्य लेखन के विख्यात साहित्यकार।
2013 - राजेंद्र यादव- लोकप्रिय उपन्यासकार।