डौंडीलोहारा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डौंडीलोहारा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

कांग्रेस नेता की ठुकाई, मारने वाला पास्को एक्ट में जेल जा चुका जनपद सदस्य

TODAY छत्तीसगढ़  /डौंडीलोहारा / जनपद पंचायत सदस्य राजेश साहू ने खुलेआम गुंडागर्दी दिखाते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरीबंगला के महामंत्री छक्कन साहू के साथ न सिर्फ गाली गलौच किया बल्कि जेवरतला बाजार में एक लकड़ी के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई भी की । कांग्रेस नेता छक्कन साहू को गंभीर चोटें आईं हैं जिन्हें इलाज के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि छक्कन साहू की बेरहमी से होती पिटाई को देखकर कोई बीच-बचाव करने सामने नहीं आया, लेकिन परिवार की कुछ महिलाओं ने सामने आकर राजेश साहू की गुंडागर्दी का विरोध किया। पुलिस में दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 

जानकारी के मुताबिक, सितंबर 2020 में राजेश साहू नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की घटना में पास्को एक्ट में जेल जा चुके हैं। जेल से छूटकर आने के बाद उसे पता चला कि उनके खिलाफ शिकायत करने वाली नाबालिग की मदद छक्कन साहू ने की थी।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक़ छक्कन साहू अपनी दुकान में था, तभी जनपद सदस्य राजेश साहू कुछ साथियों के साथ वहां आया और गाली-गलौज करते हुए छक्कन से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है की राजेश साहू और उसके साथियों ने दूकान के भीतर मारपीट करने के बाद छक्कन को पास से गुजर रहे हाईवे के किनारे एक लकड़ी के खंभे से बांध कर भी पीटा।  



© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com