Slider

भाजपा से कांग्रेस में आये आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने 'हाथ' छोड़ा

 


रायपुर । 
 TODAY छत्तीसगढ़  /   सीएसआईडीसी के पूर्व चेयरमैन नंदकुमार साय ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। साय विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले ही भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए थे। साय अविभाजित मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं। सांसद, और कई बार के विधायक रहे हैं। उन्हें मोदी सरकार ने अनुसूचित जनजाति आयोग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था।

साय विधानसभा चुनाव के कुछ महीना पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उनके पार्टी छोड़ने से भाजपा को तगड़ा झटका लगा था। भूपेश सरकार ने उन्हें सीएसआईडीसी का चेयरमैन भी बनाया था। साय कुनकुरी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दी। इसके बाद वो भाजपा सरकार बनने के बाद नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की थी, और फिर पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इस पूरे मामले में उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई किन्तु बात नहीं हो पाई। 

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com