रायपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रही अटकलों पर कुछ ही देर बाद विराम लग जाएगा ऐसे कयास लगाये जा रहें हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षक राजधानी रायपुर सुबह ही पहुँच गये हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक पार्टी कार्यालय में शुरू हो चुकी है। इस बैठक में आज राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो जाएगा। बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा अलावा भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के अलावा संगठन और निर्वाचित विधायक पार्टी कार्यालय में मौजूद हैं।
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल के जवाब में छत्तीसगढ़ के भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "अभी विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में तय होगा..." pic.twitter.com/LGDkDs1Rnm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2023
इससे पहले केंद्रीय पर्यवेक्षक दिल्ली से रवाना होकर रायपुर पहुँचें। एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी नेताओं द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षकों का पंथी नृत्य,राउत नृत्य से भव्य स्वागत किया गया। दूसरे राज्यों की तरह ही छत्तीसगढ में भी सबसे बडा सवाल ये कि अगला सीएम कौन होगा? ये देखना होगा कि बीजेपी किसी आदिवासी चेहरे पर ही दाव खेलेगी या फिर गैर आदिवासी को मौका दिया जाता है।
TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
