बिलासपुर / रतनपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / सार्वजनिक स्थान पर धारदार तलवार लहराकर लोगों को डराने वाले आदतन बदमाश को रतनपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आज मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम कलमीटार में बाजार चौक के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार तलवार लहराकर रास्ते में आने जाने वालों को लोगों को डरा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा एक टीम मुखबीर के बताये स्थान ग्राम कलमीटार बाजार चौक के पास भेजी गई जहॉं पर एक व्यक्ति हाथ में धारदार तलवार लहराते लोगों के बीच दहशत फैला रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक से धारदार तलवार को जप्त कर, पूछताछ की, पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम उदेशराम धीवर निवासी कलमीटार का होना बताया। आरोपी व्यक्ति के खिलाफ धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाही की गयी है । TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
तलवार लहराकर बाजार में दहशत फैला रहा बदमाश पहुँचा सलाखों के पीछे
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
मंगलवार, नवंबर 28, 2023
TCG
News
मंगलवार, नवंबर 28, 2023
बिलासपुर / रतनपुर। TODAY छत्तीसगढ़ / सार्वजनिक स्थान पर धारदार तलवार लहराकर लोगों को डराने वाले आदतन बदमाश को रतनपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आज मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम कलमीटार में बाजार चौक के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार तलवार लहराकर रास्ते में आने जाने वालों को लोगों को डरा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा एक टीम मुखबीर के बताये स्थान ग्राम कलमीटार बाजार चौक के पास भेजी गई जहॉं पर एक व्यक्ति हाथ में धारदार तलवार लहराते लोगों के बीच दहशत फैला रहा था। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक से धारदार तलवार को जप्त कर, पूछताछ की, पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम उदेशराम धीवर निवासी कलमीटार का होना बताया। आरोपी व्यक्ति के खिलाफ धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाही की गयी है । TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
