Slider

मतदाताओं ने आज कांग्रेस सरकार के पांच साल के कामकाज पर स्वीकृति की मुहर लगा दी - भूपेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दूसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस के प्रति भरोसा बरकरार रखने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

 रायपुर ।
  TODAY छत्तीसगढ़  /  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दूसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस के प्रति भरोसा बरकरार रखने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने जिस उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया है उससे साबित हो गया है कि मतदाताओं ने कांग्रेस सरकार के पांच साल के कामकाज पर स्वीकृति की मुहर लगाई है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में फिर सरकार बनाएगी और फिर पहले की तरह ही मतदाताओं से किए गये अपने वादे निभाएगी। उन्होंने कहा है कि पिछले पांच साल सरकार ने जिस तरह किसान, मजदूर, आदिवासी, युवाओं और महिलाओं सहित सभी वर्गों का खयाल रखा उसी की वजह से जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को फिर से मिला है। उन्होंने युवाओं के उत्साह की विशेष रूप से सराहना की है। उन्होंने प्रदेश के कारोबारी वर्ग को भी धन्यवाद देते हुए कहा है कि वे इसी तरह कांग्रेस का साथ निभाते रहे तो जल्द ही छत्तीसगढ़ कारोबार में भी देश में अपना विशिष्ठ स्थान बनाएगा। 



© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com