एसडीओपी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि आरोपी सुदरू राम बघेल (55 वर्ष) अपने बड़े पिता के बेटे ताजी राम के साथ पारिवारिक विवाद व जादू टोना करने का शक करता था। आज सुबह 4 बजे जैसे ही ताजी राम घर के पास नल में नहाने के लिए आया, पहले से ताक पर बैठे सुदरू राम ने पहले सिर पर कुल्हाड़ी से 2 बार हमला किया, इसके बाद उसके गले को चाकू से रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी घटना के बाद पुलिस के हाथ आ गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि करीब 2 से 3 वर्ष से ताजीराम जादू-टोना कर रहा है, जिसके चलते आरोपी का एक भैंस, नाती की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा भी विकलांग जैसे हो गया था। आरोपी ने यह भी बताया कि जो भी बोलता था वैसे ही होता था।
पारिवारिक विवाद से त्रस्त बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, गिरफ्तार
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
सोमवार, अगस्त 16, 2021
TCG
News
सोमवार, अगस्त 16, 2021
TODAY छत्तीसगढ़ / जगदलपुर / परपा थाना क्षेत्र के राजुर में आज सुबह बड़े भाई ने छोटे भाई को पारिवारिक विवाद व जादू-टोना के शक पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कुल्हाड़ी व चाकू को भी जब्त कर लिया है।

