Slider

पांच साल पुराना प्यार 'पहुना' में फाँसी के फंदे पर झूलता मिला, पुलिस जांच में जुटी

  TODAY छत्तीसगढ़  /  राजनांदगांव / जिले की धर्मस्थली डोंगरगढ़ में एक लॉज के कमरे में महिला-पुरुष की पंखे से लटकती लाश देखकर हड़कंप मच गया। मामला गुरुवार को सामने आया, बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते महिला व पुरुष ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है । मौकाए-वारदात पर पहुँची पुलिस को प्रारम्भिक जांच में पता चला की दोनों ही विवाहित थे। महिला के दो बेटे और पुरुष का एक बेटा है। डोंगरगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के मामले की विवेचना शुरू कर दी है । डोंगरगढ़ थाना प्रभारी के मुताबिक़ मृतक महिला गंडई और पुरुष खुर्सीपार का रहने वाला है। 

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित पहुना लॉज में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कमरा नंबर पांच का दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला। उसके बाद लॉज के मैनेजर ने कमरे में रुके महिला-पुरुष के मोबाइल पर संपर्क किया।  मोबाइल फोन रिसीव नहीं होने पर संदेह की स्थिति पैदा हुई जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। डोंगरगढ़ पुलिस ने लॉज के मास्टर चाबी से दरवाजा को खोला तो अंदर महिला व पुरुष को पंखे पर फंदा लगाकर फांसी पर झूलता पाया। 

पुलिस ने बताया कि गौतम नगर स्ट्रीट 20 खुर्सीपार निवासी भिलाई के मुकेश कुमार (36 वर्ष) और गंडई निवासी लक्ष्मी देवांगन(25 वर्ष) ने बुधवार की देर शाम डोंगरगढ़ के पहुना लॉज में शव पंखे से लटका मिला। दोनों की शिनाख्त लॉज में दिए गए आधार कार्ड से हुई। उन्होंने अपने आप को पति-पत्नी बताया और बाकायदा आधार कार्ड भी जमा कराया दिया था। दरअसल लक्ष्मी का पति खुर्सीपार में परिवार समेत काम करने आया था। इस दौरान मुकेश का लक्ष्मी से प्रेम हो गया। इसकी जानकारी परिजनों को लगने के बाद पति परिवार के साथ गंडई चला गया। जिससे मुकेश और लक्ष्मी की मुलाकात का सिलसिला बंद हो गया था। बताया जा रहा है कि शादीशुदा महिला-पुरुष पिछले दो दिन यानि 30 जून को आकर पहुना लॉज में रुके थे। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com