Slider

स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए भूपेश सरकार ने उठाये नये कदम

TODAY छत्तीसगढ़  / रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों और विकासखण्ड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सर्वसुविधा संपन्न बनाने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव से कलेक्टरों के जरिए कार्ययोजना मंगाने को कहा है। कार्ययोजना को 15 दिन के भीतर भेजने को कहा गया है।

TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें   

मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले 6 महीने में कोरोना के इलाज की व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने की दृष्टि से इन अस्पतालों में आक्सीजन संबंधी उपकरण आई.सी.यू. बिस्तर, वेन्टिलेटर्स इत्यादि की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इन स्वास्थ्य उपकरणों का बेहतर रखरखाव और लगातार उपयोग कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के लिए भी आवश्यक है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टरों की संख्या में भी पिछले दिनों में काफी बढ़ोतरी हुई है, किन्तु स्वास्थ्य प्रबंधन और मजबूत किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा, प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के विकास की एक योजना शीघ्र तैयार की जाये। इस योजना में उपरोक्त सभी अस्पतालों में सर्व सुविधा संपन्न ऑपरेशन रूम, लेबर रूम, लैबोरेटरी, आईसीयू और वेन्टीलेटर की सुविधा, ब्लड बैंक, निःशुल्क दवा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। इन सभी अस्पतालों में 24 घंटे इलाज की सुविधा हो। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों के माध्यम से ऐसे प्रस्ताव, आवश्यक बजट सहित 15 दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

                                              
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com