Slider

International Day of Yoga : मेयर, आईजी से लेकर थाना कर्मियों ने किया योग। देखिये देश के विभिन्न हिस्सों में आई तस्वीरें

   TODAY छत्तीसगढ़  /  आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिलासपुर में भी विभिन्न स्थानों से योग की तस्वीरें सामने आईं हैं। बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने अपने निवास में योगासन किया। महापौर रामशरण यादव ने इस ख़ास मौके पर कहा कि योग किसी भी व्यक्ति के जीवन की दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए ताकि वो स्वस्थ्य और निरोगी रहे। महापौर रामशरण यादव ये भी मानते कि कोरोना काल में इंसान ने योग के माध्यम से ही संक्रमण के खतरनाक जाल  तोड़कर जिंदगी की जंग जीतने में सफलता हासिल की है। इस कठिन दौर में  प्रत्येक व्यक्ति को यह समझने की आवश्यकता है कि धन संपदा ही जीवन के लिए पर्याप्त नहीं होता, अलबत्ता स्वस्थ मन और स्वस्थ तन इन दोनों की आवश्यकता सबसे अधिक है। 

इधर बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने भी योग की महत्ता बताई, हालांकि योगासन आईपीएस अफसर डांगी के जीवन की दिनचर्या का अहम् हिस्सा है। आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी योग-व्यायाम के जरिए एक मिशन भी चला रहे हैं ‘ गाइड द यूथ, ग्रो द नेशन‘ वे हर दिन सुबह 2 घंटे का फिटनेस सेशन चलते हैं। इस पुलिस अफसर के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं जिसमें से अधिकांश उनके मिशन ‘ गाइड द यूथ, ग्रो द नेशन‘ का हिस्सा हैं। 

बिलासपुर के तोरवा थाना में भी आज सुबह योग की क्लास लगाई गयी। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के अलावा थाना का पूरा अमला परिसर में योगासन करता दिखाई पड़ा। 

International Day of Yoga : कोरोना महामारी के दौरान योग बना उम्मीद की किरण - मोदी 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com