TODAYछत्तीसगढ़ / बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शनिवार 5 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई के विरोध में ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी एक दिवसीय सांकेतिक धरना देगी. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेसजन अपने अपने घर के बाहर तख्ती लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देंगे। इसके लिए शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने पार्टी के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे तय समय सीमा में अपने-अपने घर के सामने बैठकर धरना दें। सांकेतिक धरना में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, महापौर रामशरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान के अलावा पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा।