बिलासपुर शहर के प्रथम नागरिक महापौर रामशरण यादव भी अपने शासकीय आवास के सामने पार्टी सदस्यों के साथ धरने पर बैठे। महापौर निवास के सामने चल रहे धरना प्रदर्शन में एमआईसी मेंबर सीताराम जायसवाल, राजेश शुक्ला, रविंद्र सिंह और राजकुमार तिवारी सहित अन्य कांग्रेसी नेता धरने पर बैठे । धरने में शामिल कांग्रेस पदाधिकारियों के हाथ में तख्तियां थीं जिन पर केंद्र की मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों और बढ़ती महँगाई का ज़िक्र था।
केंद्र सरकार महँगाई रोकने में नाकाम - कांग्रेस, विधायक-महापौर समेत अन्य पदाधिकारियों ने दिया धरना
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
शनिवार, जून 05, 2021
TCG
News
शनिवार, जून 05, 2021
TODAY छत्तीसगढ़ / बिलासपुर। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और उस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो चुकी केंद्र सरकार के खिलाफ शनिवार सुबह से कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना जारी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेसजन अपने-अपने घरों के सामने धरने पर बैठे। आलाकमान के निर्देश पर चल रहे इस धरना कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी नेता और पदाधिकारी काफी उत्साह से अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। बिलासपुर के विधायक विधायक शैलेश पांडेय ने वेयर हॉउस मार्ग पर अपने शासकीय आवास के सामने धरना दिया । इस धरने में विधायक साथ पार्टी के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता हाथ में तख्ती लिए अपना विरोध दर्ज करवाते नज़र आये।
