TODAY छत्तीसगढ़ / महासमुंद / छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से गुरुवार की सुबह एक बड़ी घटना हुई जिसमें पांच बच्चों समेत 6 लोगों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक मंजर को जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला और उसके पांच बच्चों का शव रेल की दोनों पटरियों के बीच यहां-वहां बिखरा पड़ा है।
TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
घटना के संबंध में मिली प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक़ महासमुंद जिले के ग्राम बेमचा निवासी उमा साहू पति केजउ राम साहू [उम्र 45 वर्ष] अपने 5 बच्चो के साथ बीती रात घर से बिना किसी को कुछ बताये निकल गई। महिला का पति आदतन शराबी है, रोज की तरह बीती रात भी खाना खाने को लेकर विवाद हुआ। रात को बच्चों समेत घर से निकली महिला को परिजनों द्वारा तलाश किये जाने की बात कही जा रही है मगर उस संबंध में पुलिस को कोई सुचना नहीं दी गई। गुरुवार की सुबह पुलिस को सुचना मिली कि ईमलीभांठा नहर पुलिया के पास रेलवे पटरी पर कुछ लोगों का शव बिखरा पड़ा है। मौके पर पहुँचे ग्रामीण और पुलिस ने महिला की शिनाख्त उमा साहू पति केजउ राम साहू के रूप में की। उमा पांच बेटियों की माँ थी, उसके साथ आत्महत्या करने वाली बेटियों में अन्पूर्णा साहू पिता केजउ साहू [18 वर्ष ], यशोदा साहू 16 वर्ष], भूमिका साहू [14 वर्ष], कुमकुम साहू [12 वर्ष] और 10 साल की तुलसी साहू शामिल हैं।
पुलिस इस मामले में पूरी जांच के बाद ही कुछ कह पाने की स्थिति में है फिलहाल जिले के पुलिस कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर ने इस दर्दनाक घटना को सुसाइड बताया है। आत्महत्या के वाजिब कारणों का खुलासा मामले की पूरी तफ़्तीश के बाद ही हो सकेगा।