Slider

खूंटाघाट में युवक घंटों तेज बहाव के बीच फंसा, पुलिस और मददगार लाचार

TODAY छत्तीसगढ़  / बिलासपुर जिले के खूंटाघाट बांध में भारी बहाव के बीच एक पेड़ के सहारे घंटों से फंसे हुए युवक को निकालने के लिये देर रात तक कोशिश चल रही है। स्थानीय पुलिस के साथ ही सैकड़ों लोग बचाव के लिये वहां रात नौ बजे तक लाचार खड़े हुए हैं। आपदा प्रबंधन की सारी व्यवस्थायें मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद धरी रह गई है।
जैसा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है, शाम करीब 6.15 बजे एक युवक मछली मारने की नीयत से एक युवक खूंटाखाट बांध के वेस्ट वियर के पास उतर गया। दर्जनों नालों और कई नदियों से भारी बारिश के कारण बांध में पानी तेजी से पहुंचने लगा और देखते ही देखते वह युवक तेज बहाव में फंस गया। उसे तैरना आता है तो वह कुछ आगे एक पेड़ पर जाकर टिक गया। इस बीच लगातार वेस्ट वियर पर पानी का बहाव बढ़ने लगा। इस खौफनाक मंजर के बीच लटके युवक के बचाव के लिये बांध में कोई व्यवस्था नहीं है। रात 9 बजे तक की सूचना है कि वह उसी पेड़ के सहारे टिका हुआ है। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 
सूचना मिलने पर पहुंची रतनपुर पुलिस, स्थानीय गोताखोर भी वेस्ट वियर की तेज बहाव में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। उनके पास कोई साधन भी नहीं था। स्थानीय नौका चालकों ने भी वहां तक जाने से मना कर दिया। इसके बाद बिलासपुर कंट्रोल रूम में सूचना दी गई। यहां से नगर सेना के लोग पहुंचे हैं, ऐसा रतनपुर थाने के मौजूदा स्टाफ ने बताया। थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर अपनी टीम के साथ वहां डटी हुई है। रतनपुर पुलिस नहीं बता पा रही है कि युवक को बचाने के लिये कौन से उपाय किये जा रहे हैं।
पूरे बिलासपुर जिले में आज दिनभर तेज बारिश हुई। इसके चलते नदी नाले उफान पर हैं और जन-जीवन अस्त व्यस्त है। [छत्तीसगढ़]
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com