Slider

जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोय ... खूंटाघाट वेस्टवियर में फंसे युवक को हेलीकॉप्टर से निकाला गया

23 घंटे से अधिक तेज बहाव में एक झाडी को पकड़कर जान बचाने की कोशिश में जुटे युवक को रेस्क्यू किया गया 
TODAY छत्तीसगढ़  / बिलासपुर जिले के रतनपुर स्थित खुटाघाट बाँध के वेस्टवियर में पिछले 23 घंटे से फंसे जितेंद्र कुमार कश्यप, उम्र 34 वर्ष को आज सुबह-सुबह एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि MI-17 हेलीकॉप्टर से युवक का पहले रेस्क्यू किया गया इसके बाद इलाज के लिए रायपुर के RKCH  ले जाया गया है। पुलिस और एयरफोर्स का संयुक्त सफल ऑपरेशन से एक युवक की जान बचाई जा सकी। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें -
 आपको बता दें कि जैसा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है, शाम करीब 6.15 बजे एक युवक खूंटाखाट बांध के वेस्ट वियर के पास उतर गया। दर्जनों नालों और कई नदियों से भारी बारिश के कारण बांध में पानी तेजी से पहुंचने लगा और देखते ही देखते वह युवक तेज बहाव में फंस गया। उसे तैरना आता है तो वह कुछ आगे एक पेड़ पर जाकर टिक गया। इस बीच लगातार वेस्ट वियर पर पानी का बहाव बढ़ने लगा। इस खौफनाक मंजर के बीच लटके युवक के बचाव के लिये बांध में कोई व्यवस्था नहीं है। रात 9 बजे तक की सूचना है कि वह उसी पेड़ के सहारे टिका हुआ है।  सूचना मिलने पर पहुंची रतनपुर पुलिस, स्थानीय गोताखोर भी वेस्ट वियर की तेज बहाव में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। उनके पास कोई साधन भी नहीं था। स्थानीय नौका चालकों ने भी वहां तक जाने से मना कर दिया। इसके बाद बिलासपुर कंट्रोल रूम में सूचना दी गई। 
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com