TODAY छत्तीसगढ़ / बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली विवाहिता से एक शख्स ने पहले दोस्ती फिर प्यार का भरोसा दिलाकर उससे शादी करने का वादा किया, शादीशुदा महिला ने उस हवस के पुजारी की बातों पर ऐतबार कर लिया और पिछले तीन साल से उस कथित प्रेमी की हवस का शिकार बनती रही, अपने पति की आँखों में धूल झोंककर आशिक से बने प्रगाढ़ रिश्ते से एक बच्चा भी हो गया लेकिन बात अब तक शादी पर ही अटकी हुई थी। पिछले कई साल से आशिक से जिस्मानी रिश्ते रखने वाली महिला ने जब बच्चा होने के बाद शादी का दबाव बनाया तो आशिक ने एक और शर्त रख दी 'जाओ पहले अपने पति को तलाक दे दो ' . इश्क की इस दास्ताँ में जब महबूबा ने अपने पति से तलाक ले लिया तो आशिक शादी करने से मुकर गया। अब पूरा मामला तोरवा पुलिस के एफआईआर रजिस्टर में दर्ज है, आशिक पर बलात्कार का अपराध दर्ज है।
तोरवा पुलिस के एफआईआर के अनुसार इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय शादीशुदा महिला की मुलाकात करीब 3 बरस पहले हेमूनगर निवासी आशीष सिंह नाम के एक शक्स से हुई थी। आशीष ने महिला से पहले दोस्ती की फिर उसे प्यार करने की कहानियां सुनाकर शादी करने का भरोसा दिलाया। महिला उस आशिक के झांसे में आ गई। आशीष ने शादीशुदा महिला का तीन साल दैहिक शोषण किया। इस बीच महिला ने आशीष के बच्चे को जन्म दिया। महिला ने अपने आशिक आशीष को शादी करने की बात कही तो उसने पहले अपने पति को तलाक देने की बात कही, तलाक के बाद शादी करने की शर्त महिला ने तुरंत मान ली ।
महिला ने अपने पति को हाल ही में यानि 18 नवंबर 2019 को तलाक दे दिया। तलाक देने के बाद महिला ने आशीष से शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया। अब महिला ने तोरवा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है । तोरवा पुलिस ने आरोपी आशीष सिंह के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। तोरवा पुलिस का दावा है की जल्द ही बलात्कार के इस मामले का आरोपी सलाखों के पीछे होगा।

