Slider

महाराष्ट्र : शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस विधायकों ने ली शपथ, बोले भाजपा को समर्थन नहीं करेंगे

TODAY छत्तीसगढ़  / महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचतान के बीच शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस ने मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में शक्ति प्रदर्शन किया। बालासाहब थरोट ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल को 162 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी है। ये सभी विधायक होटल हयात में मौजूद हैं। इन विधायकों को उद्धव ठाकरे, शरद पवार सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। इस बीच उप-मुख्यमंत्री अजित पवार अपने घर पर अकेले बैठे रहे। उनसे मिलने इक्का-दुक्का पार्टी कार्यकर्ता आते रहे। अजित पवार से मुलाकात के बाद निकले एक समर्थक ने एबीपी न्यूज को बताया कि वह घर पर अकेले हैं। TODAY छत्तीसगढ़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 
तीनों दलों के विधायकों के शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ सत्ता के लिए नहीं है, हमारी लड़ाई सत्यमेव जयते के लिए है। जितना आप हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, उतना ही हम मजबूत होंगे। उद्धव ठाकरे के बाद शरद पवार ने भी अपनी बात रखी और कहा कि हम महाराष्ट्र के लोगों के लिए साथ आए हैं। राज्य में बिना बहुमत के सरकार बनायी गई है। कर्नाटक, गोवा, मणिपुर में भी भाजपा ने बिना बहुमत के सरकार बनायी।
शरद पवार ने भाजपा पर कसा तंज- ‘यह गोवा नहीं, महाराष्ट्र है’
शरद पवार ने कहा कि हमें बहुमत साबित करने में कोई परेशानी नहीं होगी। जो लोग पार्टी से बर्खास्त हैं, वह कोई आदेश नहीं दे सकते। फ्लोर टेस्ट के दिन मैं 162 से ज्यादा विधायकों के साथ आऊंगा। यह गोवा नहीं है, यह महाराष्ट्र है। एनसीपी चीफ ने ये भी कहा कि पार्टी का कोई विधायक भाजपा का समर्थन नहीं करेगा, इसकी जिम्मेदारी मेरी है। शरद पवार ने अजित पवार पर पार्टी को गुमराह करने का आरोप लगाया। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस विधायकों ने शपथ लेते हुए कहा कि “मैं शपथ लेता हूं कि शरद पवार, उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी के नेतृत्व में मैं मेरी पार्टी के प्रति ईमानदार नहीं रहूंगा। मैं किसी तरह के लालच में नहीं आऊंगा। मैं ऐसा कुछ नहीं करुंगा, जिससे भाजपा को फायदा मिले।” 
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com