[TODAY छत्तीसगढ़] / स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त संचालक महेंद्र सिंह जंघेल की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। उनका इलाज बेंगलुरू में चल रहा था, जहां रविवार दोपहर को 2 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। समिति के अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ. एसके बिंझवार ने 'नईदुनिया' को बताया कि जंघेल दिल्ली में एक कार्यक्रम में गए थे। वहां से आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी थी। उन्होंने आंबेडकर अस्पताल में जांच करवाई। वहां से 11 फरवरी को स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। तमाम दवाएं लेने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला तब शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां भी दिन-ब-दिन तबीयत बिगड़ती गई। निजी अस्पताल ने निजी पैथलैब से स्वाइन फ्लू की जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 14 फरवरी को परिजन ने डिस्चार्ज करवाकर बेंगलुरू ले जाने का निर्णय लिया। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रायपुर से एयर लिफ्ट करवाकर बेंगलुरू शिफ्ट करवाया गया। वहां किडनी, लंग्स और हार्ट ने एक के बाद एक काम करना बंद कर दिया।
एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त संचालक की स्वाइन फ्लू से मौत
सत्यप्रकाश पांडेय
TCG
News
सोमवार, फ़रवरी 18, 2019
TCG
News
सोमवार, फ़रवरी 18, 2019
