[TODAY छत्तीसगढ़] / प्रदेश के मौसम में बीते 48 घंटे में ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ है। तापमान लगभग स्थिर बना हुआ है। उत्तर से आने वाली सर्द हवाओं का दौर जारी है, बिलासपुर और सरगुजा संभाग अंतर्गत आने वाले जिलों में पारा 10 डिग्री के नीचे चल रहा है। मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीत लहर की चेतावनी एक बार फिर जारी कर दी है। दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी ठंड महसूस की जा रही है। आने वाले 48 घंटे में तापमान लगभग ऐसा ही बना रहेगा।
गुरुवार की सुबह राजधानी रायपुर में धूप खिली रही। दिन का पारा चढ़ता हुआ 28.2 डिग्री तक जा पहुंचा, जो बीते 15 दिन में अधिकतम रहा। वैसे मौसम आज भी खुला हुआ है लेकिन सर्द हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है। अभी जनवरी के बचे हुए दिनों में ठंड लुका-छिपी का खेल-खेलती रहेगी। तापमान कभी बढ़ेगा तो कभी घटेगा। फरवरी के दूसरे हफ्ते से तापमान में जो बढ़ोतरी होगी, फिर तापमान चढ़ता ही चला जाएगा। रायपुर में बीते वर्षों की तुलना में इस साल ठंड अच्छी पड़ी, वरना राजधानी अच्छी ठंड को तरस सी जाती थी। इस बार रायपुर का न्यूनतम पारा 8.9 डिग्री रिपोर्ट किया गया।
गुरुवार की सुबह राजधानी रायपुर में धूप खिली रही। दिन का पारा चढ़ता हुआ 28.2 डिग्री तक जा पहुंचा, जो बीते 15 दिन में अधिकतम रहा। वैसे मौसम आज भी खुला हुआ है लेकिन सर्द हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित किया है। अभी जनवरी के बचे हुए दिनों में ठंड लुका-छिपी का खेल-खेलती रहेगी। तापमान कभी बढ़ेगा तो कभी घटेगा। फरवरी के दूसरे हफ्ते से तापमान में जो बढ़ोतरी होगी, फिर तापमान चढ़ता ही चला जाएगा। रायपुर में बीते वर्षों की तुलना में इस साल ठंड अच्छी पड़ी, वरना राजधानी अच्छी ठंड को तरस सी जाती थी। इस बार रायपुर का न्यूनतम पारा 8.9 डिग्री रिपोर्ट किया गया।
