Slider

भूपेश सरकार के एक महीने पूरे, बघेल ने लिखा - कर्जमाफी का फैसला ऐतिहासिक था

[TODAY छत्तीसगढ़] / सूबे की नई सरकार को आज पुरे एक महीने हो गए हैं, पिछले महीने यानी बीते साल 2018 की 17 तारीख को भूपेश बघेल ने राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उस ऐतिहासिक पल को आज याद करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर प्रदेश की जनता का एक बार फिर आभार व्यक्त करते हुए लिखा है कि "आपके प्यार और आशीर्वाद से 17 दिसंबर 2018 को मुझे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिली थी। हमारे सामने अनेक चुनौतियां थी, जैसे प्रदेश में लोकतंत्र और व्यवस्था के प्रति विश्वास की बहाली, छत्तीसगढ़ की अस्मिता और संस्कृति की रक्षा, जल-जंगल-जमीन से दरकिनार किये गये असली मालिकों को न्याय दिलाना और जनता के प्रति शासन प्रशासन को संवेदनशील बनाना।"

राज्य के मुख्यमंत्री ने जनता को एक बार फिर भरोसा और विश्वास दिलाया है कि सरकार उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। उन्होंने एक माह के भीतर जनहित में लिए गए फैसले और चुनावी घोषणा पत्र के वायदों पर हुए काम को सिलसिलेवार बताया है।
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com