Slider

महंगे में बेचीं शराब, अधिकारी सस्पेंड

[TODAY छत्तीसगढ़] / एक तरफ छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार शराबबंदी को लेकर लगातार विपक्ष के हमलों का जवाब दे रही हैं वहीँ दूसरी तरफ सरकारी ठेकों से महंगी शराब बेचे जाने की शिकायते आम हो चली हैं। निर्धारित सरकारी मूल्य से महंगे दर पर शराब बेचे जाने को लेकर सरकार पहले ही अपनी मंशा स्पष्ट कर चुकी थी बावजूद इसके राजधानी रायपुर के भाटागांव में  निर्धारित दर से अधिक कीमत  पर शराब की बिक्री की जा रही थी, शिकायत पर कारवाही करते हुए विभागीय अधिकारी ने क्षेत्र के सहायक जिला आबकारी अधिकारी जे.पी.एन. दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com