[TODAY छत्तीसगढ़] / भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग के ब्रांड एम्बेस्डर अनिल कुंबले ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से हुई चर्चा में कई विषयों पर अपनी बात रखी। मंत्रालय में हुई इस सौजन्य भेंट के बाद भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है की वे अनिल कुंबले के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने सालों पुराने एक टेस्ट मैच को याद करते हुए लिखा है की अनिल कुंबले ने जब पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए उनके दस खिलाडियों को एक ही इनिंग में आउट कर दिया था तब से वे कुंबले के फैन हो गए। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है की कुंबले से वन, पर्यावरण और वन्य जीवों के रख-रखाव के संबंध में भी चर्चा हुई है।
आज मंत्रालय में छग वन विभाग के ब्रांड एम्बेसडर एवं क्रिकेटर @anilkumble1074 से मुलाकात की एवं राज्य के वन पर्यावरण एवं जीवों के रख-रखाव पर विस्तृत चर्चा भी हुई।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 19, 2019
मैं उनका फैन तब से हूं, जब उन्होंने पाकिस्तान के सभी 10 खिलाड़ियों को टेस्ट मैच की एक ही इनिंग में आउट कर दिया था। pic.twitter.com/cEphLOHDPE
