[TODAY छत्तीसगढ़] / भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को स्वाईन फ्लू हो गया है। अमित शाह को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। दरअसल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद से ही अमित शाह की तबीयत खराब चल रही थी। हालांकि तबीयत खराब होने के बावजूद मंगलवार को वो अहमदाबाद गये थे और वहां पूजा अर्चना की थी। स्वाइन फ्लू होने की जानकारी खुद अमित शाह ने ट्वीट कर दी है। अमित शाह ने लिखा है, उन्हें स्वाईन फ्लू हो गया है, लेकिन वो जल्द ही ठीक हो जायेंगे।
Delhi: Bharatiya Janata Party (BJP) President Amit Shah getting treatment in AIIMS for swine flu. pic.twitter.com/zgqP2sUaJy— ANI (@ANI) January 16, 2019
