[TODAY छत्तीसगढ़] / यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जबलपुर से विशाखापत्तनम के बीच एक स्पेशल ट्रेन चला रही है। यह सुविधा कल 17 दिसंबर से यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी, साथ ही बिलासपुर की बजाय ये ट्रेन उसलापुर से बाइपास होते हुए रायपुर की ओर रवाना हो जायेगी ।
जबलपुर से विशाखापत्तनम के बीच स्पेशल ट्रेन नियमित ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए चलाई जा रही है। छुट्टियों के मद्देनज़र शुरू की गई इस ट्रेन का लाभ सीधे तौर पर यात्रियों साथ ही दूसरी यात्री ट्रेनों में भीड़ का दबाव भी कम हो जाएगा । शीतकालीन छुट्टियों के चलते 20 दिसंबर से जनवरी तक ट्रेनों में बर्थ को लेकर भारी मारामारी की स्थिति बनी हुई हैं। इस ट्रेन के परिचालन से ऐसे यात्रियों को राहत मिलेगी जो इस रूट पर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। यह स्पेशल ट्रेन 17, 24 व 31 दिसंबर को 01703 नंबर जबलपुर से विशाखापत्तनम के लिए छूटेगी। इसी तरह विपरीत दिशा में 01704 नंबर से 18 व 25 दिसंबर एंव एक जनवरी को विशाखापत्तनम से जबलपुर के लिए छूटेगी। जबलपुर से 20.10 बजे छूटकर 21.15 बजे कटनी, 23.32 बजे शहडोल, रात 12.13 बजे अनूपपुर, 12.56 बजे पेंड्रा, 3.20 बजे उसलापुर पहुंचेगी। यहां 10 मिनट ठहरने के बाद 3.30 बजे छूटकर 4.23 बजे भाटापारा और 6.15 बजे रायपुर पहुंचेगी। विशाखापत्तनम पहुंचने का समय 17.00 निर्धारित किया गया। इसी तरह विशाखापत्तनम से मंगलवार को 20.25 बजे छूटकर 8.50 बजे रायपुर, 10.20 बजे भाटापारा, 11.10 बजे उसलापुर, 12.50 बजे पेंड्रा, 13.50 बजे शहडोल, 17.15 बजे कटनी और 19.00 बजे शहडोल पहुंचेगी।
