Slider

साहू के समर्थकों का प्रदर्शन, सीएम बनाने की मांग

[TODAY छत्तीसगढ़] / कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर साहू समाज ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ साहू समाज के आला पदाधिकारियों के नेतृत्व में ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर शनिवार को टिकरापारा में चक्काजाम कर दिया। इधर चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचे। जिसे समझाइश के बाद लोगों को शांत कराया गया। प्रदर्शनकारियों में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।


एआईसीसी अध्यक्ष राहुल गांधी ने भूपेश बघेल, डा. चरण दास महंत, टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू के साथ शनिवार को दिनभर लंबी चर्चा की। शाम 5 बजे चारों नेताओं के साथ हंसते हुए फोटो लेकर ट्विटर में शेयर किया। वहीं, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने ये साफ किया कि कल यानी आज दोपहर 12 बजे तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया की 17 दिसंबर की शाम साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण होगा। 
इधर ताम्रध्वज साहू के समर्थकों को मिल रही अंदरूनी खबर के बाद पक्षपात का आरोप लगाते शहर में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारी लोगों को शांत कर लिया। साहू समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को खामियाजा उठाने की चेतावनी भी दे दी है। 
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com