Slider

आभार रैली, शहर का अपेक्षित और व्यवस्थित विकास प्राथमिकता - शैलेष

             
[TODAY छत्तीसगढ़] /  बिलासपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के किले को भेदकर जीत हासिल करने वाले कांग्रेस नेता शैलेष पांडेय ने आज आभार रैली के जरिये बिलासपुर के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। नगर विधायक शैलेष पांडेय की आभार रैली इंदिरा गांधी चौक, तारबाहर से निकली जो शहर के मुख्य मार्गों और व्यस्ततम इलाकों से होते हुए कांग्रेस भवन में समाप्त हुई। तारबाहर से शुरू हुई आभार रैली में नगर विधायक शैलेष पांडेय के साथ पूर्व बीडीए अध्यक्ष शेख गफ्फार, पूर्व महापौर राजेश पांडेय, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र बोलर के अलावा हजारों की संख्यां मे समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस के पुराने और चर्चित चेहरों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय भी बनी रही। हालांकि टिकट मिलने के बाद से ही शैलेष पांडेय गुटबाजी के दांव पेंच से जूझते हुए जनसम्पर्क करते रहे। नतीजे पक्ष में आने के बाद जरूर कुछ कांग्रेसी चेहरों पर मायूसी दिखाई पडी लेकिन जनता से हासिल समर्थन को देर सबेर स्वीकारना पड़ा।
आज भी आभार रैली में शैलेष पांडेय के इर्द-गिर्द कांग्रेस के नामचीन चेहरों का अभाव दिखाई पड़ा, हालांकि नगर विधायक शैलेष पांडेय ने उन तमाम बातों से ऊपर उठकर जनता जनार्दन का धन्यवाद ज्ञापित किया जिनकी ताकत के दम पर वे बिलासपुर से भाजपा के तिलिस्म को तोड़कर विधानसभा तक पहुंचे हैं । उन्होंने आज फिर आम जन से अपना वादा दोहराया, उन्होंने कहा सिर्फ काम करना है। जनता की मुलभुत सुविधाओं के लिए वे लगातार काम करते रहेंगे। बिलासपुर शहर का अपेक्षित और व्यवस्थित विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है। 
इस दौरान उमड़े हुजूम के साथ शहर की जनता का आभार व्यक्त करने निकले शैलेष पांडेय का जगह-जगह आत्मीयता से लोगों ने स्वागत भी किया। जमकर आतिशबाजी और ढोल-ताशे के बीच नगर विधायक का काफिला कांग्रेस भवन पहुंचकर खत्म हुआ।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com