Slider

टेबल टेनिस, छग की टीम आज होगी रवाना

[TODAY छत्तीसगढ़] / चंडीगढ़ में 18 से 23 दिसंबर तक होने वाली 80 वीं कैडेट व सब जूनियर राष्ट्रीय व अंतर राज्यीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए छत्तीगसढ़ की टीम तैयार की गई है। प्रतियोगिता के लिए राज्य के खिलाड़ियों का दल आज 15 दिसंबर को रवाना होगा।

राज्य की कैडेट व सब जूनियर बालक-बालिका टीम को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से ट्रैक शूट दिया गया। साथ ही कैडेट व सब जूनियर बालक-बालिका टीम को स्टेग इंटरनेशनल की ओर से प्रायोजित स्पोर्ट्‌स किट का वितरण भी किया गया। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला ने बताया कि कैडेट बालक टीम में एंड्रयू (रायपुर), अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), करण मल्होत्रा (रायपुर), मयंक मजुमदार (बिलासपुर), कैडेट बालिका टीम में विनिशा सिहानी (रायपुर), अंजना सोनी (दुर्ग), दीक्षा साहू (राजनांदगांव), रक्षिता राव (दुर्ग) शामिल हैं। सब जूनियर बालक टीम में ओम गौतम (बिलासपुर), रामजी कुमार (रायपुर), अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), अमन वर्मा (दुर्ग) और सब जूनियर बालिका टीम में सुष्मिता सोम (बिलासपुर), सुरभि रायदास (दुर्ग), पल कटारिया (रायपुर), विनिशा सिहानी (रायपुर) के खिलाड़ी हैं। वहीं टीम के मैनेजर मून मजुमदार (बिलासपुर), कोच निशा झा (दुर्ग) हैं। छत्तीसगढ़ से प्रतियोगिता में अंपायरिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय अंपायर राम सावले (दुर्ग) का चयन हुआ है। ये जानकारी छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने दी।


© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com