[TODAY छत्तीसगढ़] / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रदेश मे हार की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए कुछ देर पहले ही अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। उन्होंने कहा जनता का आदेश सर्वोपरि है, जनादेश कांग्रेस के पक्ष में है। जनादेश का स्वागत है, प्रदेश में भाजपा नए सिरे और नई भूमिका के साथ नज़र आएगी।
मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को 15 साल सेवा का मौका दिया, पार्टी पर भरोसा जताया उसके लिए वे आम जन के आभारी हैं । मुख्यमंत्री के रूप मे छत्तीसगढ़ की सेवा करने का जो अवसर मिला उसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूँ। उन्होंने कहा भाजपा ने पिछले पंद्रह साल में राज्य को विकास की दिशा में नई पहचान दिलाई, सरकार ने अपने कार्यकाल में हर सम्भव जनभावनाओं और अपेक्षाओं का सम्मान करते हुए काम किया है।
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो वादा आम जनता से किया है उसे पूरा करे है । इस चुनाव में जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि आने वाले समय में नयी भूमिका में वो जनता के मुद्दों को लड़ेंगे।

