[TODAY छत्तीसगढ़] / बिलासपुर के नवनियुक्त कलेक्टर डा. संजय अलंग ने आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर अपना कार्यभार ग्रहण किया । निवृत्तमान कलेक्टर पी दयानंद ने उनको कार्यभार सौंपा । डा. अलंग 2004 बैच के आईएएस अधिकारी हैं । इसके पूर्व वे समाज कल्याण विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थे। बता दें कि राज्य सरकार ने रविवार की देर रात को प्रदेश के 42 आईएएस अधिकारियों के प्रभार बदले थे, जिसमें बिलासपुर कलेक्टर पी दयानन्द का प्रभार बदलते हुए उन्हें प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा बनाया गया है।
