Slider

छत्तीसगढ़ के दस मंत्री 25 को लेंगे शपथ

[TODAY छत्तीसगढ़] / दिल्ली से मंत्रियों के नाम तय होने के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन की तैयारियां तेज हो गई है। मंगलवार 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ सरकार का नया मंत्री मंडल शपथ ले लेगा। मंत्रीमंडल के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजभवन में तैयारियां शुरु कर दी गई है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नए मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद  राज्यपाल आनंदी बेन मध्यप्रदेश पहुंचेंगी, मध्यप्रदेश में कमलनाथ मंत्रीमंडल के सदस्यों को विधिवत शपथ दिलाई जायेगी। दोनों राज्यों में शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।  छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया 24 यानी कल रात दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे, अगले दिन 25 दिसंबर को मंत्रीमण्डल शपथ ग्रहण में शामिल होकर रात को वापस दिल्ली लौट जायेंगे।  


गौरतलब है की 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हुआ था। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ दो मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने भी शपथ ली थी। अब छत्तीसगढ़ में केवल 10 मंत्री शपथ लेंगे जिनके नाम पर शनिवार को एआईसीसी अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मुहर लगा दी है। भूपेश मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले वो दस मंत्री कौन हैं इस पर अभी चर्चा और कयासों का बाज़ार गर्म है लेकिन सूत्रों से मिले संकेत के मुताबिक़ नया मंत्रीमंडल अनुभवी चेहरों के अलावा प्रदेश के सियासी समीकरण में सामंजस्य बैठाने वाला होगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए अध्यक्ष, उपाध्य्क्ष का नाम भी तय किया जा चुका है। ऐसा माना जा रहा है की डॉक्टर चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष होंगे और रामपुकार सिंह को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है। इधर भूपेश बघेल ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है की पहली बार जीतने वाले विधायकों को मंत्रीमंडल में जगह नहीं दी जाएगी। ऐसे में पुराने चेहरों में सत्यनारायण शर्मा, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, धनेन्द्र साहू, अरुण वोरा, अमितेश शुक्ल, अनिला भेड़िया, अमरजीत भगत  और उमेश पटेल के अलावा प्रेमसाय सिंह शामिल हैं। इन्हीं में से दस चेहरे भूपेश मंत्रीमडल का हिस्सा होंगे।   
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com