Slider

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.
1872: आज ही के दिन पहला आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैच खेला गया था. इंग्‍लैंड और स्‍कॉट लैंड के बीच होने वाला यह मैच वेस्‍ट ऑफ स्‍कॉटलैंड क्रिकेट में हुआ था.
1874: ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्‍टन चर्चिल का जन्‍म हुआ था.
1900: मशहूर लेखक ऑस्‍कर वाइल्‍ड का निधन आज ही के दिन हुआ था.
1982: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दफ़्तर 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर एक लेटर बम फटा था. उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर दफ़्तर में मौजूद थीं लेकिन उस धमाके से उन्हें कोई नुक़सान नही हुआ था. उनके एक कर्मचारी मामूली रूप से घायल हुए थे.
1994: आज ही के दिन पर्यटन जहाज आशीले लाउरो सोमालिया के नजदीक सागर में आग लगने के बाद डूब गया.
1731 - बीजिंग में भूकंप से लगभग एक लाख लोग मरे।
 1759 - दिल्ली के सम्राट आलमगिर द्वितीय की उनके मंत्री ने हत्या की।
 1858 - सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस का जन्म।
1909 - पश्चिम बंगाल के जाने माने विद्वान रमेश चन्द्र का निधन।
1931 - भारतीय इतिहासकार रोमिला थापर का जन्म हुआ।
 1939 - तत्कालीन सोवियत रूस ने सीमा विवाद को लेकर फिनलैंड पर आक्रमण किया।
1961 - तत्कालीन सोवियत संघ ने संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता के लिये कुवैत के आवेदन का विरोध किया।
 1999 - विश्व के बडे मीटरवेव रेडियो टेलीस्कोप का पुणे के समीप नारायणगांव में उदघाटन ।
 1999 - अमेरिका के सिएटल में विश्व व्यापार संगठन का तीसरा अधिवेशन प्रारम्भ।
 2000 - प्रियंका चोपडा मिस वर्ल्ड बनी।
 2010 - भारतीय वैज्ञानिक और स्वदेशी आंदोलन प्रनेता राजीव दीक्षित का निधन ।
2012- पूर्व प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल का निधन।
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com