🜍 छत्तीसगढ़ में नक्सली सुरक्षा बलों को चकमा देने के लिए विभिन्न हथकंडे अपना रहे हैं. नक्सल प्रभावित सुकमा क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों की नई करतूत सामने आई. छत्तीसगढ़ में नक्सली लगातार पैंतरे बदल रहे हैं. सुकमा के चिंतागुफा व तेमेलवाड़ा के बीच सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ 150 वीं बटालियन के जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए चार पुतलों को जब्त किया है. नक्सलियों ने इन पुतलों को पेड़ों से बांध रखा था, साथ ही इनके हाथों में लकड़ी की बंदूकें भी थीं.पुतलों की पोजीशन से लग रहा था जैसे नक्सली मोर्चा लेकर पेड़ के पीछे छिपे हुए हैं. जवानों ने अचानक उन्हें देखा और पहले तो मोर्चा लिया, फिर कुछ देर इनमें हलचल न होने पर आगे बढ़े. पास जाने पर पुतले नजर आए. काफी सतर्कता के बाद इन पुतलों को जब्त किया गया.
🜍 राम मंदिर पर देशव्यापी चर्चा के बीच गुरुवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मसले पर तफ्सील से बात की. जयपुर में आयोजित एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे रविशंकर ने पुरजोर तरीके से कहा कि राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो और कहां बनेगा. साथ ही उन्होंने बाबरी मस्जिद पर भी टिप्पणी की. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जब रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस मंच से राम मंदिर पर वह न तो वह हेडलाइन देने का काम करेंगे और न ही डेडलाइन देने का. हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि राम मंदिर का निर्णय संवैधानिक दायरे में होना चाहिए. यह संविधान की आस्था की मिसाल भी बननी चाहिए.
इससे आगे उन्होंने अंग्रेज शासकों की मूर्तियों का उदाहरण देते हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, 'जब भारत आजाद हुआ था तो दिल्ली में क्वीन विक्टोरिया से लेकर एडवर्ड पंचम की मूर्तियां लगी हुई थीं, वो मूर्तियां अब कहां हैं. बाबरी मस्जिद इबादत की नहीं, गुलामी की मस्जिद थी कि हमने तुम्हारा मस्तक नीचे किया है.' वहीं, राम मंदिर निर्माण से जुड़े अध्यादेश के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि व्यभिचार का मामला, आतंकियों का मामला, सबरीमाला का मामला सुप्रीम कोर्ट में फास्ट ट्रैक हो जाता है, लेकिन राम मंदिर का मामला क्यों सुप्रीम कोर्ट में जल्दी क्यों नहीं सुना जाता. इसके अलावा रविसंकर प्रसाद ने ये भी कहा कि मोदी जी ने देश के आम इंसान को भरोसा दिया है कि एक चाय बेचने वाले का बेटा देश का पीएम बन सकता है. चाहे राजनाथ सिंह हों, अमित शाह हों या नितिन गडकरी सभी बूथ से निकलकर आए हैं.
🜍 शांति की पहल करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जमीन का देश के बाहर आतंकवाद फैलाने के लिए इस्तेमाल होने की इजाजत देना हमारे हित में नहीं है।
खान स्पष्ट रूप से भारत के उस रूख का जिक्र कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते है और पाकिस्तान को अपनी सरजमीं से आतंकवादियों को मदद उपलब्ध कराना बंद करने के लिए प्रभावी और विश्वसनीय कार्रवाई करनी चाहिए। खान ने इस्लामाबाद में भारतीय पत्रकारों के एक समूह से बातचीत के दौरान कहा, ‘देश के बाहर आतंकवाद फैलाने के लिए पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल करने की इजाजत देना हमारे हित में नहीं है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग भारत के साथ अमन चाहते हैं तथा उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात और बात करने में खुशी होगी। खान ने कहा,‘यहां के लोगों की मानसिकता बदल चुकी है।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या कश्मीर मुद्दे का समाधान संभव है तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा,‘कुछ भी असंभव नहीं है।’ उन्होंने कहा,‘मैं किसी भी मुद्दे पर बातचीत करने के लिए तैयार हूं। कश्मीर का हल एक सैन्य समाधान नहीं हो सकता।’ हालांकि उन्होंने कहा कि शांति के प्रयास एक तरफा नहीं हो सकते है। खान ने कहा,‘हम नयी दिल्ली के संकेत के लिए भारत में होने वाले चुनावों (आम चुनावों) की प्रतीक्षा करने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने मुंबई हमले के गुनाहगारों को सजा देने पर कहा, हाफिज सईद पर संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगा रखा है। जमात-उद-दावा प्रमुख पर पहले से ही शिकंजा कसा हुआ है। इमरान खान ने कहा कि हाफिद सईद, दाऊद इब्राहिम और आतंकवाद से जुड़े मुद्दे उन्हें विरासत में मिले हैं।
🜍 राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच जाति, धर्म को लेकर बयानबाजी जारी है. अब राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गोत्र पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने नाना पंडित जवाहर लाल नेहरू का नहीं, दादा फिरोज गांधी और पिता राजीव गांधी का गोत्र बताना चाहिए.
बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार वसुंधरा ने ट्वीट कर कहा, ''मेरे मंदिर जाने का मजाक उड़ाने वाले राहुल गांधी खुद मंदिर जाने लगे हैं और वोटों के लालच में गोत्र भी बताने लगे हैं. मैं पूछती हूं कि उन्होंने अपना गोत्र क्यों नहीं बताया? जो गोत्र बताया है वह तो नेहरूजी का गोत्र है. जबकि उन्हें अपने दादा और पिता का गोत्र बताना चाहिए.'' उन्होंने कांग्रेस पर जातियों के बीच लड़ाने का भी आरोप लगाया. वसुंधरा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''वोट के चक्कर में कांग्रेस के नेताओं ने क्या-क्या नहीं किया. भाई को भाई से लड़ाया, एक जाति को दूसरी जाति से भिड़ाया. मजहबों के बीच दीवारें खड़ी कर लोगों को विकास के मुद्दों से दूर रखा. लेकिन जनता अब जान चुकी है कि उनके पास ना नीति है, ना नेता है और ना ही नीयत.'' दरअसल, 26 नवबंर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना की थी. इस दौरान उन्होंने मंदिर के पुजारी को बताया था कि वह कौल ब्राह्मण (कश्मीरी) और दत्तात्रेय गोत्र के हैं. बीजेपी राहुल के गोत्र पर सवाल उठाती रही है.
🜍 किसानों को कर्ज मुक्त बनाने और फसल की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने की मांग को लेकर 2 दिवसीय आंदोलन के पहले दिन गुरुवार को किसानों के साथ डॉक्टर, वकील, पूर्व सैनिक, पेशेवर और छात्रों सहित समाज के तमाम वर्गों के लोगों के समूह रामलीला मैदान में एकत्र हो गए. आज किसान रामलीला मैदान से संसद मार्ग तक पैदल मार्च निकालने वाले हैं. देश के विभिन्न भागों से दिल्ली के प्रवेश मार्गों पर एकत्र होकर आंदोलनकारियों का रामलीला मैदान तक पैदल और वाहनों से पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले लगभग 200 किसान संगठनों, राजनीतिक दलों और अन्य समाजिक संगठनों से किसानों की मांग का समर्थन करते हुये आंदोलन में भागीदारी की है.
🜍 मराठाओं के लिए शिक्षा एवं सरकारी नौकरी में 16 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव देने वाले विधेयक को महाराष्ट्र विधानसभा में बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसी के साथ महाराष्ट्र देश में दूसरे नंबर का राज्य बन गया है जहां आरक्षण प्रतिशत सबसे ज्यादा है. मराठा आरक्षण विधेयक के पारित होने के बाद महाराष्ट्र में आरक्षण बढ़कर 68 प्रतिशत हो गया है और वह दूसरे स्थान पर आ गया है. आरक्षण प्रतिशत के लिहाज से तमिलनाडु पहले स्थान पर है जहां विभिन्न श्रेणियों में 69 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है. पुष्ट जानकारी के अनुसार इससे पहले इस सूची में दूसरे नंबर पर 67 प्रतिशत आरक्षण देने वाला हरियाणा था और पिछले साल आरक्षण बढ़ाकर 62 प्रतिशत करने वाला तेलंगाना तीसरे नंबर पर था.
🜍 तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष एनवीएसएस प्रभाकर और केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय मौजूद रहे। पार्टी ने कहा है कि सत्ता में आने पर वो हर साल एक लाख गाय मुफ्त बांटेंगे।
अपने घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं और महिलाओं के मुद्दों को केंद्र में रखा है। सरकारी नौकरी करने वाले मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टी ने सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र 58 से बढ़ाकर 60 करने का वादा किया है। साथ ही भाजपा ने पेट्रोल और डीजल के दामों को नियंत्रण में रखने और मेट्रो के किराए में कमी लाने का एलान किया है। किसानों के दो लाख रूपये तक के कर्ज की माफी, स्नातकों को मुफ्त लैपटॉप, शराब की बिक्री को नियमित करने के वादे भी किए गए हैं। 112 पन्नों के अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस से सभी धार्मिक इमारतों को मुफ्त में बिजली मुहैया कराने का वादा किया है। दूसरे राज्यों की तरह तेलंगाना में भी कांग्रेस ने किसानों के दो लाख तक के कर्ज माफ करने का वादा किया है। कांग्रेस ने राज्य में लोकायुक्त के गठन का वादा भी किया है।

