[TODAY छत्तीसगढ़ ] / गृह विभाग ने पांच जिलों के एसपी समेत राज्य सेवा के 16 पुलिस अफसरों को आईपीएस अवार्ड देने को हरी झंडी दे दी है। डीपीसी की बैठक में तय होने के बाद हफ्तेभर में इन अफसरों के आईपीएस अवार्ड का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। इसका सबसे बड़ा असर उन पांच एसपी पर होगा, जिन्हें आईपीएस नहीं होने के कारण निर्वाचन आयोग हटाने की तैयारी में था।
इनमें सीएम के गृह जिले कवर्धा, धमतरी, कोरिया, जशपुर अौर बलरामपुर के एसपी हैं, जो आईपीएस नहीं थे। जिन्हें आईपीएस अवार्ड किया जाएगा, उनमें दुखुराम आंचला, बीपी राजभानू, डीएलएस आर्मो, सरजूराम सलाम, गोवर्धन राम ठाकुर, तिलक राम कोशिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, अजातशत्रु बहादुर सिंह, डॉ. लाल उमेद सिंह, विवेक शुक्ला, रजनेश सिंह, शशिमोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, दर्शन सिंह मरावी, श्वेता राजमणि और यशपाल सिंह शामिल हैं। ये सभी राज्यसेवा के 1995, 96 और 97 बैच के अफसर हैं।
----------------------
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जवान का नाम आकाश गोसाई है और कायाबांधा थाने में पोस्टेड था। मृतक जवान आकाश डोंगरगांव का रहने वाला था। आज सुबह इसकी डयूटी माना पीटीएस चौक में लगाई गई थी। ड्यूटी ज्वाइन करने दौरान जब वो वीआईपी रोड से गुजर रहा था, उसी दौरान तेज हवा और बारिश के बीच एक पेड़ उसके सर पर आ गिरा, इस हादसे में जवान बुरी तरह घायल हो गया, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान के सर पर गंभीर चोटें आयी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं परिजनों को इस हादसे की खबर दे दी गयी है।
---------------------------
इस सम्बन्ध में विश्वसनीय सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताबिक 19 सितम्बर की रात सुचना के आधार पर वन महकमें के शिकार विरोधी दस्ते ने लोरमी बस स्टेण्ड के पास चार लोगों को पूछताछ के लिए रोका। पूछताछ और सामानों की तलाशी के दौरान इनके पास से 35 नग हाथ जोड़ी [ जननांग] बरामद किया गया। ये अंग मॉनिटर लिजार्ड के हैं जो वन्यजीवन के प्रोटेक्शन एक्ट के शेड्यूल एक का प्राणीं है। अचानकमार टाइगर रिजर्व और लोरमी रेंज की संयुक्त कार्रवाही में यह सफलता मिली है। विभाग की इस कार्रवाही में अचानकमार टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनोज पांडेय और प्रशिक्षु आईएफएस रामकृष्णनन की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
---------------------




