Slider

             
  [TODAY छत्तीसगढ़ ] / मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के दौरान मुंगेली जिले के लोरमी में आयोजित आमसभा में जनता के आग्रह पर अतिरिक्त कलेक्टर का लिंक कोर्ट और उप कोषालय प्रारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने शासकीय महाविद्यालय लोरमी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 15 लाख रूपए की स्वीकृति भी दी।
 
 
डॉ. सिंह ने इस अवसर पर 34 करोड़ रूपए की लागत से झापल कबराटोला में निर्मित 132/33 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र और टेमरी से लोरमी तक विद्युत लाईन, 95 करोड़ 94 लाख रूपए की लागत से मुंगेली-लोरमी-पण्डरिया मार्ग उन्नयन कार्य, आठ करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से निर्मित 50 बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल लोरमी का लोकार्पण और 93 करोड़ 53 लाख रूपए की लागत से किए जाने वाले लोरमी-पैजनिया-मसना-मसनी-जरहागांव मार्ग उन्नयन एवं चौड़ीकरण कार्य, 45 करोड़ 93 लाख रूपए की लागत से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत मनियारी जलाशय के कमाण्ड क्षेत्र विकास एवंज ल प्रबंधन कार्य का भूमिपूजन सहित कुल 386 करोड़ रूपए की लागत के 122 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने 800 हितग्राहियों को दो करोड़ 85 लाख रूपए की सामग्री और सहायता राशि भी वितरित की।
                                                                       ---------------------
          [TODAY छत्तीसगढ़ ] /  पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता पी . चिदंबरम राजनांदगांव में हुए हाईप्रोफाइल सुसाइड केस में आरोपी बनाए गए उद्योगपति कमल मूंदड़ा कि तरफ से पैरवी करने आज बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंचे । मामले की सुनवाई के करते हुए बिलासपुर उच्च न्यायालय ने 27 नवम्बर को केस डायरी पेश करने का निर्देश दिया है। बिलासपुर पहुंचें वरिष्ठ अधिवक्ता पी . चिदंबरम ने मीडिया से दुरी बनाये रखी, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करने से मना कर दिया वहीँ बार काउन्सिल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनसे मुलाक़ात की और अनौपचारिक चर्चा भी हुई। 
 जानकारी के मुताबिक़ 10 फरवरी 2012 को महावीर चौरड़िया ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी।  उन्होंने आत्महत्या करने से पहले एक आडियो रिकार्ड किया जिसमें उनके साथ हो रही प्रताड़ना का जिक्र था।  मृतक चौरड़िया के परिजनों ने राजनांदगांव स्थित कोतवाली थाने में प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया । रिपोर्ट में कहा गया कि पैसो के लेनदेन के मामले में महावीर को तीनों उद्योगपतियों के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या की है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 बड़े उद्योगपतियो के खिलाफ धारा 306 ( आत्महत्या के लिए उकसाने ) का मामला दर्ज किया था, उसके बाद से तीनों आरोपी फरार थे। आरोपियों ने निचली अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाया जिसे खारिज कर दिया गया । उसके बाद तीनो ने सुप्रीमकोर्ट में स्पेशल लीव पिटीशन दायर की थी। जहां से उनको गिरफ्तारी से स्टे मिल गया था। तीनो उद्योगपतियों में से एक कमल मूंदड़ा ने हाईकोर्ट में एफआईआर निरस्त करने याचिका लगाई है उसी मामले की पैरवी के लिए चिदंबरम बिलासपुर पहुंचे।  
                                                                              -------------------- 
   [TODAY छत्तीसगढ़ ] /  छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। आज उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ मे एक पत्रकार वार्ता के दौरान जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी और बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह घोषणा की।  दोनों ही दलों के बीच सीटों को लेकर भी स्थिति स्पष्ट कर दी गई है। छत्तीसगढ़ में  55 सीटों पर जोगी कांग्रेस और 35 सीट पर बसपा  चुनाव लड़ेगी। इस दौरान ये भी खबरे आती रहीं की छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय कॉग्रेस कांग्रेस और बसपा के बीच गठबंधन हो सकता है, लेकिन सियासत के गलियारों में चल रही चर्चाओं पर आज विराम लग गया। बताया जा रहा है की कुछ महीने पहले अजीत जोगी ने दिल्ली जाकर मायावती से मुलाकात की थी, तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि छत्तीसगढ़ में बसपा और जोगी कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है।
इधर बसपा और जोगी कांग्रेस के बीच हुए गंठबंधन के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि इससे पहले के चुनाव में अजीत जोगी और बीएसपी बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए उनके सहयोगी के तौर पर काम करते रहें हैं। अब खुलकर दोनों पार्टियां ये काम करेंगी।  भूपेश बघेल ने कहा कि इस गठबंधन से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।  उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अब बदलाव चाहती है। 
                                                                     ------------------
© all rights reserved TODAY छत्तीसगढ़ 2018
todaychhattisgarhtcg@gmail.com