ओ.पी. पर सरकारी जमीन घोटाले का आरोप
[TODAY छत्तीसगढ़ ] / सियासत के अखाड़े में कूदते ही भाजपा नेता एवं पूर्व आईएएस अफसर ओ.पी. चौधरी भ्रष्टाचार के आरोपों से घिर गएँ हैं। आम आदमी पार्टी ने ज़मीन घोटाले का आरोप लगाते हए उन्हें भ्रष्ट श्रेणी का अफसर बताया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने चौधरी पर सरकारी जमीन की हेराफेरी का आरोप आरोप लगाया है। गोपाल राय का साफ़ कहना है की प्रदेश की भाजपा सरकार एक दागी अफसर को पहले तो पार्टी में शामिल करती है फिर उसे चुनाव लड़ाने के लिए रणनीति तैयार कर करती है।
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय के अलावा पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार को रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता लेकर भाजपा के नेता ओ.पी.चौधरी पर गंभीर आरोप लगाया। आप नेताओं के मुताबिक ओ.पी.चौधरी जब दंतेवाड़ा के कलेक्टर थे, तब उन्होंने सरकारी जमीन की हेराफेरी की सरकारी और निजी जमीन के एक्सचेंज का दिलचस्प खेल खेला. 4 लोगों ने दंतेवाड़ा में कलेक्टोरेट से लगी 1.47 एकड़ जमीन खरीदी,जिसकी सरकारी कीमत 20 लाख रुपए थी लेकिन 40 लाख रुपए में उस जमीन की रजिस्ट्री की गई.सौदा होने के बाद उसी जमीन पर जिला पंचायत का नया भवन बनवाने की योजना बन गई। जमीन के मालिकों को उस जमीन के एवज में दो स्थानों पर जमीन दी गई। एक जगह 1.60 हेक्टेयर और दूसरी जगह .67 हेक्टेयर.इसके बाद एक्सचेंज में मिली जमीन मालिक को पसंद नहीं आती है। वो आवेदन लगाता है कि वह जमीन बेकार है,जमीन पर सागौन के 51 पेड़ हैं और कब्जा भी है। एक ओर दूसरी जमीन की मांग की जाती है वही व्यक्ति उस जमीन को अपनी पत्नी को बेच देता है। उस जमीन पर कापेक्स बनवाकर 25 लाख में दुकानें बेच दी जाती है। आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी ने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने इसे जमीन घोटाला माना है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सरकार ने इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश को दो साल तक दबा कर रखा। हाईकोर्ट ने 15 सितंबर 2016 को जांच का आदेश पारित किया था। सरकार ने न तो जांच करवाई और न ही कोई कार्यवाही की। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि ओ.पी. चौधरी के दंतेवाड़ा कलेक्टर रहते हुए यह जमीन घोटाला हुआ था और इसमें लाखों का खेल भी हुआ था जो भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है।
-----------------------------
अमित शाह पहुंचे रायपुर, पहले प्रकाश मुनि साहेब के घर
फिर बम्लेश्वरी के दरबार : अटल विकास यात्रा को हरी झंडी
[TODAY छत्तीसगढ़ ] / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को छत्तीसगढ़ पहुंचें। यहां आज से शुरू हो रही अटल विकास यात्रा के शुभारम्भ मौके पर वे छत्तीसगढ़ आये, अमित शाह का माना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राष्ट्रिय महामंत्री सरोज पांडेय ने अगुवाई करते हुए उनका आत्मीय स्वागत किया। इस ख़ास मौके पर भाजपा के कई मंत्री और संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

माना विमानतल पर पार्टी और संगठन के उपस्थित कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक मुलाकात के बाद अमित शाह का काफिला सीधे कटोरा तालाब पहुंचा, यहां कबीर पंथ प्रमुख प्रकाश मुनि साहेब का निवास है। अमित शाह, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष ने कबीर पंथ प्रमुख प्रकाश मुनि साहेब के निवास पहुंचकर उनसे आत्मीय मुलाक़ात की साथ ही राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रकाश मुनि साहेब से प्रदेश में चौथी बार सरकार बनने का आशीर्वाद भी माँगा। औपचारिक मुलाकात और आशीर्वाद के पश्चात् डोंगरगढ़ के लिए रवाना हो गए वहां माँ बम्लेश्वरी देवी के दर्शन प्राप्त कर कुरू भाठ स्थित प्रज्ञा गिरि मैदान पहुंचें। यहां से अटल विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, इसके पहले स्वागत की औपचारिकता और सभा सम्बोधन।
----------------------------------------
[TODAY छत्तीसगढ़ ] / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को माँ बम्लेश्वरी की पावन धरा से 'अटल विकास यात्रा' के जरिये चुनावी शंखनाद कर दिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गाँधी और उनके बयानों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बात-बात में कांग्रेस नेताओं के बयानों की चुटकी ली। बातों ही बातों में अमित शाह बड़े आत्मविश्वास लहजे में कांग्रेस को चेतावनी देकर लौट गए की वो सत्ता में आने का सपना देखना छोड़ दे क्यूंकि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह और दिल्ली में नरेंद्र मोदी 'डबल डेकर' ट्रेन की तरह हैं। नीचे रमन, ऊपर मोदी ही मिलकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बना सकते हैं। अटल विकास यात्रा के जरिए छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल फूंकते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस के सत्ता में आने के स्वप्न को ठेंगा दिखते हए साफ़ कहा राज्य की रमन सरकार 'अंगद के पैर' की तरह है, इसे कोई उखाड़ नहीं सकता। शाह ने कहा कि मैं पिछले दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस देख रहा था, जिसमें कांग्रेस के नेता कह रहे थे कि राज्य में इस दफे सरकार बनाएंगे। यह दिन में सपने देखने जैसा है। उन्होंने बड़े ही आत्मविश्वास से कहा छत्तीसगढ़ में भाजपा चौथी बार भी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया की 'मोदी-रमन' की जोड़ी को बचाकर रखने से ही नवा छत्तीसगढ़ का सपना पूरा हो सकता है। उन्होंने एक बार फिर मिशन 65 के लक्ष्य को पूरा किए जाने का संकल्प भी दोहराया।
अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा की विकास की कल्पना के साथ ही छत्तीसगढ़ की रचना स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने की थी। अटल जी ने छत्तीसगढ़ को बनाया है और रमन सिंह ने इसे संवारा है। लेकिन अभी बहुत से काम पूरा नहीं हुए है, उन्हें पूरा करना होगा तभी अटल जी का स्वप्न पूरा होगा।
अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि की राहुल गाँधी अक्सर पूछते हैं हमने चार सालों में क्या किया ? शायद उन्हें चौतरफा विकास नज़र नहीं आता, अरे आप भाजपा से चार सालों का हिसाब मांग रहे हो इस देश की जनता उनसे चार पीढ़ियों का हिसाब मांग रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने चार पीढ़ी तक शासन किया फिर क्यों छत्तीसगढ़ में बोनस बीजेपी को बांटना पड़ता है? दशकों तक आपने शासन किया, तो फिर छत्तीसगढ़ में बिजली क्यों नहीं पहुंची थी? गरीब के घर में उज्जवला का गैस क्यों नहीं पहुंचा था? गरीब को रहने के लिए घर क्यों नहीं दिया ? अमित शाह ने अटल विकास यात्रा के मंच से कांग्रेस पर सवालों पर सवाल दागे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय अटल जी के योगदान और उनके आदर्शों को याद किया। इस मौके पर एक तरफ पार्टी के अध्यक्ष ने जहां केंद्र और राज्य सरकार के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया वही मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने इस दौरान छत्तीसगढ़ विजन का जिक्र करते हुए कहा कि 2025 में जब राज्य रजत जयंती वर्ष मनाएगा, तब किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। राज्य का जीडीपी दोगुना हो जाएगा, गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा मिलेगी। पक्के मकान की व्यवस्था होगी, गुणवत्तायुक्त शिक्षा व्यवस्था होगी. गांव सड़कों से जुड़ेंगे. रमन ने कहा- 2025 का छत्तीसगढ़ स्मार्ट, हरित, समृद्ध, खुशहाल छत्तीसगढ होगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के सपनों काइस ख़ास मौके पर सत्ता और संगठन से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे।
----------------------------------------------
चौथी बार भी हम ही सरकार बना रहे - शाह
![]() |
अटल विकास यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना, कांग्रेसियों से कहा सत्ता में आने का सपना देखना बंद करें |
[TODAY छत्तीसगढ़ ] / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को माँ बम्लेश्वरी की पावन धरा से 'अटल विकास यात्रा' के जरिये चुनावी शंखनाद कर दिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गाँधी और उनके बयानों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बात-बात में कांग्रेस नेताओं के बयानों की चुटकी ली। बातों ही बातों में अमित शाह बड़े आत्मविश्वास लहजे में कांग्रेस को चेतावनी देकर लौट गए की वो सत्ता में आने का सपना देखना छोड़ दे क्यूंकि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह और दिल्ली में नरेंद्र मोदी 'डबल डेकर' ट्रेन की तरह हैं। नीचे रमन, ऊपर मोदी ही मिलकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बना सकते हैं। अटल विकास यात्रा के जरिए छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल फूंकते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस के सत्ता में आने के स्वप्न को ठेंगा दिखते हए साफ़ कहा राज्य की रमन सरकार 'अंगद के पैर' की तरह है, इसे कोई उखाड़ नहीं सकता। शाह ने कहा कि मैं पिछले दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस देख रहा था, जिसमें कांग्रेस के नेता कह रहे थे कि राज्य में इस दफे सरकार बनाएंगे। यह दिन में सपने देखने जैसा है। उन्होंने बड़े ही आत्मविश्वास से कहा छत्तीसगढ़ में भाजपा चौथी बार भी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया की 'मोदी-रमन' की जोड़ी को बचाकर रखने से ही नवा छत्तीसगढ़ का सपना पूरा हो सकता है। उन्होंने एक बार फिर मिशन 65 के लक्ष्य को पूरा किए जाने का संकल्प भी दोहराया।
अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा की विकास की कल्पना के साथ ही छत्तीसगढ़ की रचना स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने की थी। अटल जी ने छत्तीसगढ़ को बनाया है और रमन सिंह ने इसे संवारा है। लेकिन अभी बहुत से काम पूरा नहीं हुए है, उन्हें पूरा करना होगा तभी अटल जी का स्वप्न पूरा होगा।
अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि की राहुल गाँधी अक्सर पूछते हैं हमने चार सालों में क्या किया ? शायद उन्हें चौतरफा विकास नज़र नहीं आता, अरे आप भाजपा से चार सालों का हिसाब मांग रहे हो इस देश की जनता उनसे चार पीढ़ियों का हिसाब मांग रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने चार पीढ़ी तक शासन किया फिर क्यों छत्तीसगढ़ में बोनस बीजेपी को बांटना पड़ता है? दशकों तक आपने शासन किया, तो फिर छत्तीसगढ़ में बिजली क्यों नहीं पहुंची थी? गरीब के घर में उज्जवला का गैस क्यों नहीं पहुंचा था? गरीब को रहने के लिए घर क्यों नहीं दिया ? अमित शाह ने अटल विकास यात्रा के मंच से कांग्रेस पर सवालों पर सवाल दागे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय अटल जी के योगदान और उनके आदर्शों को याद किया। इस मौके पर एक तरफ पार्टी के अध्यक्ष ने जहां केंद्र और राज्य सरकार के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया वही मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने इस दौरान छत्तीसगढ़ विजन का जिक्र करते हुए कहा कि 2025 में जब राज्य रजत जयंती वर्ष मनाएगा, तब किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। राज्य का जीडीपी दोगुना हो जाएगा, गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा मिलेगी। पक्के मकान की व्यवस्था होगी, गुणवत्तायुक्त शिक्षा व्यवस्था होगी. गांव सड़कों से जुड़ेंगे. रमन ने कहा- 2025 का छत्तीसगढ़ स्मार्ट, हरित, समृद्ध, खुशहाल छत्तीसगढ होगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के सपनों काइस ख़ास मौके पर सत्ता और संगठन से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे।
----------------------------------------------
