नैसर्गिक खूबसूरती से घिरे हिमाचल प्रदेश की सुंदरता और मनोरमता केवल शिमला, मनाली और धर्मशाला को देखकर पूरी नहीं होती बल्कि इस प्रदेश में खज्जियार भी है जो हिमाचल का एक अत्यंत सुन्दर और लुभावनी जगह है। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में दिल्ली से 570 किलोमीटर दूर और डलहौज़ी से 24 किमी दूर स्थित खज्जियार देश के नक़्शे में "मिनी स्विटजरलैंड" का गौरव हासिल किये हुए है। अपनी यात्रा के दौरान मैं अपने सारथि प्रकाश बादल जी के साथ देश के "मिनी स्विटजरलैंड" भी पहुंचा।खज्जियार - भारत का मिनी 'स्वीटजरलैंड'
सत्यप्रकाश पांडेय
todaychhattisgarh
News
मंगलवार, सितंबर 04, 2018
नैसर्गिक खूबसूरती से घिरे हिमाचल प्रदेश की सुंदरता और मनोरमता केवल शिमला, मनाली और धर्मशाला को देखकर पूरी नहीं होती बल्कि इस प्रदेश में खज्जियार भी है जो हिमाचल का एक अत्यंत सुन्दर और लुभावनी जगह है। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में दिल्ली से 570 किलोमीटर दूर और डलहौज़ी से 24 किमी दूर स्थित खज्जियार देश के नक़्शे में "मिनी स्विटजरलैंड" का गौरव हासिल किये हुए है। अपनी यात्रा के दौरान मैं अपने सारथि प्रकाश बादल जी के साथ देश के "मिनी स्विटजरलैंड" भी पहुंचा।