[TODAY छत्तीसगढ़ ] / चिरमिरी में सोनामनी स्थित काली मंदिर परिसर के भीतर एक हिरण की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मामले की खबर आज सुबह उस वक्त हुई जब कुछ श्रद्धालु माँ के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। इस मामले में अब तक हासिल जानकारी के मुताबिक डोमनहिल चिरमिरी के पास सोनामनी में माँ काली का काफी प्राचीन मंदिर है, इस मंदिर से भक्तों की अगाध श्रद्धा रही है। बीती रात मंदिर का पुजारी मुख्य और बाहरी द्वार बंद कर घर चला गया, उसके बाद कब क्या और कैसे हुआ इसकी तफ्तीश की जा रही है। चिरमिरी पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए पुजारी को हिरासत में लिया है। वन विभाग ने सुचना के बाद मंदिर पहुंचकर हिरन की लाश बरामद कर ली है।
इस सम्बन्ध में विश्वसनीय सूत्रों की माने तो पुरे मामले को बलि से जोड़कर देखा जा रहा है, जबकि माँ काली के उस मंदिर में कभी बलि चढाने जैसी घटना पहले नहीं हुई है। कुछ लोगों का मानना है की कोई व्यक्ति हिरन लेकर आधी रात के बाद मंदिर परिसर में पहुंचा। वहां उसने गला काटकर हिरन की बलि दी, क्यूंकि जिस इलाके में मंदिर हैं वो काफी व्यस्ततम इलाका है लिहाजा पास के जंगल क्षेत्र से हिरन के भटककर वहां आने जैसी भी कोई बात को बल नहीं मिलता । वन्य जीव की हत्या के इस मामले में पुलिस और वन महकमा अपने-अपने स्तर पर सुचना संकलित कर रहा है। मामले की गंभीरता के मद्देनज़र हर बिंदुओं को ध्यान में रखकर जाँच किये जाने की बात कही जा रही है। इधर मंदिर में हुई इस घटना से इलाके के लोग खासे आक्रोशित भी हैं।
-----------------
[TODAY छत्तीसगढ़ ] / माँ दुर्गा की प्रतिमाएं आकार ले चुकी हैं, उनके रंग-रोगन का काम बाकी है जिसे मूर्तिकार आने वाले दिनों में पूरा कर लेंगे। वहीँ इस बार बिलासपुर शहर में सबसे बड़ी दुर्गा की प्रतिमा व्यापार विहार स्थित रामा पोर्ट के बगल में विराजित होगी। बंगाल से आये मूर्तिकारों ने अपनी कलाकुशलता से भव्य प्रतिमा को आकार दे दिया है, मूर्ति की ऊंचाई करीब 50 फुट बताई जा रही है। मूर्तिकार विजय मोइत्रा की माने तो देश में सबसे बड़ी दुर्गा प्रतिमा कोलकाता में बनाई जा रही है जिसकी ऊंचाई 105 फुट है। देश का दुसरा शहर छत्तीसगढ़ का बिलासपुर होगा जहां इतनी विशालकाय माँ की मूरत भक्तों के आकर्षण का केंद्र होगी। मूर्तिकार ने ये भी बताया की ये दुर्गा प्रतिमा देश में दूसरे और छत्तीसगढ़ में पहले स्थान का दर्जा रखती है। इस मूर्ति की कीमत लाखों में बताई जा रही है, मूर्तिकार मोइत्रा के बड़े भाई और उनकी टीम ने पिछले बरस कोलकाता में 112 फूंट ऊँची दुर्गा प्रतिमा बनाई थी जिसकी कीमत 90 लाख रूपये थी। आगामी 10 अक्टूबर से नवरात्री आरम्भ होगी जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
-----------------




